छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक उपाध्यक्ष के घर कुंडा में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं दूधाधारी मठ पीठाधीश्वर महंत डॉ. रामसुंदर दास जी का भव्य स्वागत ।
।। छत्तीसगढ़ प्रदेश इंटक उपाध्यक्ष के घर कुंडा में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं दूधाधारी मठ पीठाधीश्वर महंत डॉ. रामसुंदर दास जी का भव्य स्वागत ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
विगत 9 जनवरी शनिवार को विकासखंड पंडरिया के उप तहसील मुख्यालय कुंडा में श्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का षष्टम दिवस में छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं दुधाधारी मठ रायपुर पीठाधीश्वर महंत पंडित रामसुंदर दास जी का आगमन हुआ । जिसका श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के आयोजनकर्ता, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं कुंडा ग्राम वासियों ने भव्य स्वागत किया। उनके साथ क्षेत्रीय विधायक माननीया श्रीमती ममता चंद्राकर जी, जिला कबीरधाम के कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलकंठ चंद्रवंशी जी, साथ में मुकुंद माधव कश्यप, ईश्वर दास वैष्णव, आकाश केशरवानी, लक्ष्मण चंद्रवंशी, महंत गोविंद दास, राकेश दास वैष्णव, महंत सुखराम दास वैष्णव के साथ ही साथ अन्य समर्थकगण उपस्थित रहे । श्री हरि मंदिर प्रांगण में श्रोतागणों को संबोधित करने के पश्चात गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं दूधाधारी मठ रायपुर पीठाधीश्वर महंत रामसुंदर दास , छत्तीसगढ़ राज्य इंटक उपाध्यक्ष श्री सुमित पाल खनूजा के घर पहुंचे । जहां उनका भव्य स्वागत हुआ , साथ ही श्रीमती पद्मनी संजू तिवारी व श्रीमती दलजीत कौर के द्वारा महराज जी का चरण पूजन किया गया । उनके साथ क्षेत्रीय विधायक महोदया माननीया श्रीमती ममता चंद्राकर जी भी उपस्थित रही । साथ में छत्तीसगढ़ राज्य के इंटक अध्यक्ष संजीव तिवारी भी उपस्थित रहे । सुमित पाल के घर महंत जी का एवं विधायक महोदया का संजू तिवारी के साथ ही साथ सुमित पाल एवं उनकी धर्मपत्नी उनके माता जी, उनके पिताजी भव्य स्वागत किए कर आशीर्वाद ग्रहण किए । महंत रामसुंदर दास जी इनके परिवार जनों से मिलकर इनके संस्कार गत भावनाओं से प्रभावित होकर उन्हें आशीर्वचन दिए साथ में क्षेत्रीय विधायक महोदया माननीया श्रीमती ममता चंद्राकर जी के साथ स्वल्पाहार ग्रहण करने के पश्चात विदा लिए ।।