छत्तीसगढ़

बेमेतरा:थाना दाढी क्षेत्र के ग्राहक सेवा केन्द्रों के संचालकों का मीटिंग लेकर अपराध के प्रति सजग रहने का दिया संदेश

बेमेतरा:पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन पर थाना दाढी प्रभारी उप. निरीक्षक ढाल सिंह साहू के द्वारा दिनांक 10.01.2021 को थाना दाढी क्षेत्र के अंतर्गत संचालित ग्राहक सेवा केन्द्रो के संचालकों का मीटिंग लेकर वित्तीय लेनदेन के समय मोबाईल एवं आनलाईन से होने वाले धोखाधड़ी से सावधान रहने एवं साईबर क्राईम, फर्जीकाल ठगी तथा टेलीफोन/मोबाईल पर किसी खाता नंबर में पैसा दोगुना करने के लालच में पैसा जमा करने के प्रलोभन से बचने। किसी भी तरह की संदेह होने पर तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दें।

पुलिस आपकी सहायता के लिए ही है और आप पुलिस को अपना मित्र ही समझे आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है।

इस दौरान थाना दाढी से सउनि तुलाराम देशमुख, सउनि भानुप्रताप पटेल, प्र. आर. शिव कुमार बंजारे एवं दाढी क्षेत्र के अंतर्गत संचालित ग्राहक सेवा केन्द्रो के संचालकगण एवं थाना दाढी के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
======

संजु जैन सबका.संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784

Related Articles

Back to top button