छत्तीसगढ़

किसानों के सम्मान में युवा कांग्रेस मैदान में एवं मोदी सरकार के घमंड के नशे को चकनाचूर करने के लिए तत्पर,,

नंदिनी अहिवारा से राकेश जसपाल,,,

*भारतीय युवा कांग्रेस* के *राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीवास बी वी जी* के आवाहन पर *प्रदेश अध्यक्ष कोको पाढी जी* के निर्देशानुसार अहिवारा विधानसभा महासचिव *हेमंत साहू* के नेतृत्व में *ग्राम पंचायत नारधा* में युवा साथियों द्वारा दिल्ली में इतनी ठंड में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के काले कानून के विरोध में धरने पर बैठे किसानों के शहीद होने पर उनके शाहदत को दिया जलाकर युवा कांग्रेस के साथियों द्वारा श्रधांजलि देकर नमन किया गया।

हेमंत साहू ने बताया कि युवा कांग्रेस लगातार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को नींद से जगाने का काम कर रही है जिस प्रकार इतनी कड़ाके की ठंड के बावजूद देश के अन्नदाता दिल्ली में ओर देश के अनेक राज्यों के बॉर्डर में अपने पूरे परिवार के साथ नरेंद्र मोदी जी के कृषि बिल में लाये गए काले कानून के खिलाफ अपने बच्चों के साथ देश के अन्नदाता आज सड़क पर बैठे है जिससे नरेंद्र मोदी जी का दिल किसानों के लिए कितना कठोर है इस बात को दर्शाता है और अपने व्यापारी मित्रों को निरंतर फायदा पहुचाने का काम कर रहे है।

यह देश के इतिहास में पहली बार हुआ है कि पिछले विगत दिनों से देश के अन्नदाता सड़कों पर कड़ाके की बढ़ती ठंड में बारिश की बौछारों के नीचे इस काले कानून के विरोध में अपनी जान खो बैठे है उसके बाद भी केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार को बिल्कुल भी शर्म नही आ रहा जिससे यह साफ झलकता है कि केंद्र की भाजपा और मोदी से सरकार ने अपने व्यपारी मित्रो अडानी ओर अम्बानी को कॉपरेट जगत में हर तरफ से फायदा ओर लाभ पहुचाने का सोच कर कार्य कर रही है परंतु केंद्र की भाजपा और मोदी सरकार इस बात को बखूबी जान ले कि जब तक यह काले कानून वापस नही लेती तब तक भारतीय युवा कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता भाजपा और मोदी सरकार को नींद से जगाने का कार्य करते रहेगी और जब जब भाजपा और मोदी सरकार के द्वारा देश के अहित में कुछ भी फैसला लिया जाएगा या कुछ भी कानून लाया जाएगा तो युवा कांग्रेस का एक एक सिपाही भाजपा की मोदी सरकार के घमंड के नशे को चकनाचूर करने के लिए तत्पर तैयार रहेंगे।

Related Articles

Back to top button