छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

चंगोरी में ग्रामीण स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन

दुर्ग   – दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंगोरी में ग्रामीण स्तरीय रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ललित चन्द्राकर, जिला पंचायत सदस्य जयंत देशमुख, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष महेन्द्र सिंहा, चंगोरी सरपंच सुरेश देशमुख, जनपद सदस्य श्री मति दीपिका चन्द्रवंशी, पूर्व सरपंच हिंसा राम पारकर, पंच श्री मति भेदी बाई कंवर, शेषनारायण चन्द्रवंशी, मलेशराम कंवर,  चंगोरी JMC क्रिकेट क्लब के सदस्यगण- मांघव चंद्रवंशी, साकेत देशमुख, कुलेश्वर देशमुख, नेतराम देशमुख, शुभम देशमुख, नोमेन्द्र देशमुख, मोहन नेताम, नेतुराम निषाद, लेखराम ठाकुर, गिरीश देशमुख, जामवंत ठाकुर, तेजराम देशमुख, पुकेश्वर सेन, लोकचंद निषाद, पूरन देशमुख आदि सहित ग्रामीनवासी उपस्थित थे।।

इस अवसर पर ललित चन्द्राकर  ने अपने उध्बोधन में सभी को बधाई देते हुए कहा कि खेल में एक टीम की जीत होती है तो दूसरी टीम की हार होती है। जो टीम हार गए है उसे निराश नही होना चाहिए बल्कि हम किस कारण हरे है, उस कमी  पता लगाकर अगली बार जब खेले तो उस कमी को दूर कर और जोश के साथ खेलना चाहिए जिससे आगे की मैच में जीत हासिल कर सके। इसके साथ ही ललित चन्द्राकर ने गांव में अधिक से अधिक वृक्ष लगाने को कहा जिससे कि गांव वृक्षों से हरा भरा स्वच्छ और सुन्दर रहे इसके साथ ही नशे से दूर रहने को भी कहा।

फाइनल मैच झोला और फरहद के मध्य खेला गया जिसमें झोला ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 65 रन बनाए और फरहद को जीत के लिए 66 रन का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए फरहद ने सिर्फ 60 रन बनाए और 5 रन से फरहद हार गया। झोला 5 रन से विजयी हुआ।  टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान झोला, द्वितीय स्थान फरहद, तृतीय स्थान हल्दीघाट और चतुर्थ स्थान चंगोरी ने प्राप्त किया।

Related Articles

Back to top button