आंदोलनरत सचिवों व रोजगार सहायकों की जायज मांगें जनहित में तत्काल पूरी करे सरकार- सीपीआई
कोंडागांव। सीपीआई कोण्डागांव के जिला सचिव तिलक पाण्डे एवं राज्य परिषद सदस्य शैलेष शुक्ला ने 9 जनवरी को अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों के आंदोलन स्थल पर पहुंचकर, विगत 14 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन में सचिवों एवं रोजगार सहायकों की जायज मांगों का समर्थन करते हुए आंदोलनरत सचिवों व रोजगार सहायकों का मनोबल बढाया। वहीं आंदोलन स्थल पर उपस्थित सचिवों व रोजगार सहायकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी कम्यूनिश्ट पार्टी आॅफ इंडिया, ग्राम पंचायत सचिवों एवं रोजगार सहायकों के आंदोलन को समर्थन देती है और इस आंदोलन स्थल से छ.ग.राज्य सरकार के लिए संदेष जारी करती है कि सचिवों एवं रोजगार सहायकों की जाएज मांगों को जल्द से जल्द पूरी की जाए, इसके लिए कम्यूनिश्ट पार्टी ऑफ इंडिया सरकार से पत्राचार भी करेगी।
इस दौरान तिलक पाण्डे ने कहा कि ग्राम पंचायत सचिवों की परविक्षा अवधि 2 वर्श पष्चात् शासकीय कर्मचारी घोषित करने संबंधी एक सूत्रीय मांग एवं रोजगार सहायकों की नगर निगम/नगर पंचायत में शामिल ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को नगर निगम/नगर पंचायत की सेवा में रखने, ग्रेड- पे निर्धारण कर नियमितीकरण किए जाने एवं ग्राम रोजगार सहायक को सचिव पद पर वरियता के आधार पर सीधी भर्ती की जाने एवं ग्राम रोजगार सहायक को सहायक सचिव किए जाने की 3 सूत्रीय मांगें जायज हैं। चूंकि कम्यूनिश्ट पार्टी आफ इंडिया अन्याय व शोषण के खिलाफ संघर्ष करने वाली पार्टी है, इसलिए आंदोलनरत सचिवों व रोजगार सहायकों की जायज मांगों को पूरी करने हेतु निरंतर उनका साथ देती रहेगी।