प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज जिला इकाई जांजगीर 10 जनवरी कार्यक्रम में आपका सादर अभिनंदन है

प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज जिला इकाई जांजगीर 10 जनवरी कार्यक्रम में आपका सादर अभिनंदन है
जांजगीर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 जनवरी 2021 दिन रविवार को अखंड ब्राह्मण समाज जिला इकाई जांजगीर के द्वारा साहित्यकारों का सम्मेलन मेघावी छात्र-छात्राओं जिसका 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक मिला है उसका सम्मान किया जाएगा। एवं वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भीमा तालाब शनि मंदिर परिसर में आयोजित किया जाएगा। जिसमें आप सभी की उपस्थिति में चार चांद लगेगा। भीमा तालाब के प्राकृतिक छटा के बीच इस भीम काप आयोजन में आपका प्रकृति से सीधा साक्षात्कार होगा जोकि अत्यंत मनमोहक साबित होगा। आप सभी ब्राह्मण समाज के समस्त नव युवकों बुजुर्ग माता बहनों का इस कार्यक्रम में क्षण मात्र उपस्थिति भी नई ऊर्जा की संचार करेगी एवं बच्चों को एक अच्छा संस्कार भी मिलेगा। इसी आशा के साथ आप सभी लोग कार्यक्रम में जरूर पधारें। आप सभी आमंत्रित हैं l
अजय शर्मा जिला जिलाध्यक्ष अखंड ब्राह्मण समाज जांजगीर