विकास और निर्माण कार्यो में रखा जाएगा मितव्ययता का ध्यान-वित्त प्रभारी वार्ड जनप्रतिनिधियों की मांग पर कराया जाएगा कार्य, Economy will be kept in focus for development and construction work – Finance in charge Work will be done on the demand of ward public representatives
दुर्ग / वित्त लेखा एवं अंकेक्षण समिति नगर पालिक निगम दुर्ग की बैठक में निगम क्षेत्र के वार्डो और प्रमुख मार्गो में वार्ड जनप्रतिनिधियों की मांग पर दिशा सूचक पार्षद निधि से लगाये जाने पर विचार विमर्श किया गया। इसके लिए जल्द से जल्द शासन को पत्र भेजे जाने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में एक पहचान स्वरुप प्रवेश द्वारा का भी निर्माण किया जावे। अनेक वार्डो में पार्षद निधि से सीसी टीवी कैमरा लगाया गया है जिसका संधारण मद से मरम्मत कराये जाने शासन से स्वीकृति दी जावे। बैठक में शहर विकास की दिशा में वार्डो में सड़क और नाली के साथ अन्य विकास और निर्माण कार्य हो रहा है एैसे कार्यो में वार्ड पार्षद से संतुष्टि प्रमाण-पत्र लिये जाने का निर्णय बैठक में लिया गया। बैठक में विभाग प्रभारी दीपक साहू के अलावा समिति के सदस्य ज्ञानदास बंजारे, विजयेन्द्र भारद्वाज, श्रीमती सत्यवती वर्मा, अमित देवांगन, श्रीमती माहेश्वरी ठाकुर, भास्कर कुण्डले, श्रीमती इंद्रणी कुलेश्वर साहू, श्रीमती गायत्री साहू, चन्द्रशेखर चंद्राकर, सचिव राजकमल बोरकर, योगेन्द्र वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे ।