छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल का नवीन कार्यालय तिफरा में स्थापित।

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल का नवीन कार्यालय तिफरा में स्थापित। अजय शर्मा सबका संदेश
बिलासपुर 08 जनवरी 2021। छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल मुख्यालय नवा रायपुर पर्यावास भवन के आदेशानुसार बिलासपुर में अपर आयुक्त, का नवीन कार्यालय न्यू बस स्टैण्ड, अभिलाषा परिसर तिफरा बिलासपुर में स्थापित किया गया है, ताकि संभाग बिलासपुर एवं सरगुजा के समस्त जिला तहसील मुख्यालय में आवासीय मांगों की पूर्ति हेतु आवासीय योजनाओं का क्रियान्वयन तथा विभिन्न विभागों के निक्षेप कार्यां का सम्पादन गुणवत्तापूर्वक समय सीमा में कराया जा सकें।
07 जनवरी 2021 को श्री एम.डी.पनारिया, अपर आयुक्त, के द्वारा अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। वर्तमान में न्यू बस स्टैण्ड स्थित अभिलाषा परिसर तिफरा में अपर आयुक्त, उपायुक्त एवं कार्यपालन अभियंता, सम्पदा अधिकारी, संभाग प्रक्षेत्र का कार्यालय एक ही भवन में संचालित है।

Related Articles

Back to top button