Uncategorized

43 क्विंटल अवैध धान परिवहन करते धान सहित टेक्टर जप्त, राजस्व एवं खाद्य विभाग की कार्यवाही

के शशिधरण

केशकाल। जिला कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा कोण्डागांव द्वारा धान खरीदी वर्ष 2020-21  में अवैधानिक रूप से धान परिहवन पर रोकथाम के लिए जिले के समस्त राजस्व अधिकारी एवं खाद्यान्न अधिकारी को सतत निगरानी रखने के साथ उस पर कार्यवाही करने का सक्त निर्देश दिया हुआ है, इस निर्देश के तहत दिनांक 07/01/2021 को राकेश कुमार साहू तहसीलदार केशकाल को सूत्रो से जानकारी मिला कि एक ट्रेक्टर में धान भरकर केशकाल तरफ आ रहा है, जो संदेहास्पद है, तहसीलदार केशकाल को सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जांच दल बनाकर घटना दिनांक 7 जनवरी 20201 की रात्रि को अपने क्षेत्र के खाद्यान्न अधिकारी गुलशन ठाकुर एवं थाना केशकाल के सहयोग से टीम बनाकर केशकाल तहसील के विश्रामपुरी सडक मार्ग की ग्राम कोहकामेटा के समीप पहॅुचने पर महेन्द्र ट्रेक्टर क्रं. सीजी 19 बीएफ 9887 में करीब 100 कट्टा बोरी धान 43 क्विंटल धान परिवहन करते पाया गया ट्रेक्टर चालक दिलेश प्रधान ग्राम निवासी रोगाडिही (विश्रामपुरी) से परिवहन कर रहे भरा हुआ धान के संबंध में कोई भी कागज सही दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहे। अवैध रूप से धान परिवहन ट्रेक्टर के साथ 43 क्विंटल धान जप्ति कार्यवाही के संबंध में राकेश कुमार साहू तहसीलदार केशकाल से जानकारी लेने पर बताया कि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के तहत जांच टीम बनाकर कोहकामेटा सडक मार्ग पर दबिश देने पर ट्रेक्टर में करीब 43 क्विंटल धान की सबंध में कार्यवाही हेतु तहसीलदार ने खाद्य निरीक्षक केंशकाल को निर्देशित की इस मामले में गुलशन ठाकुर खाद्य निरीक्षक केशकाल ने बताया कि ट्रेक्टर में परिवहन कर ले जाने वाले ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर में भरा हुआ धान के संबंध में भूमि का पट्टा व तहसीलदार का कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत करने में नकाम रहे जिस पर मंडी अधिनियम के तहत धान भरा हुआ ट्रेक्टर जप्ति करते हुये अगामी कार्यवाही जारी बताया है।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button