छत्तीसगढ़

पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी टीम बनाकर पोल्ट्री फार्मों का करें निरीक्षण-कलेक्टर

पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी टीम बनाकर पोल्ट्री फार्मों का करें निरीक्षण-कलेक्टर

देव यादव बेमेतरा 08 जनवरी 2021-कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने वर्तमान मे एवियन इन्फ्लूऐन्जा (बर्ड फ्लू) के खतरे को देखते हुए पशु चिकित्सा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त बैठक आयोजित की। कल शाम संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि सभाकक्ष में कलेक्टर ने कहा कि जिले में बर्ड फ्लू से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं है, पर रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु सावधानियॉ जरूरी है। उन्होंने पोल्ट्री फार्म संचालकों की बैठक आयोजित करने और सभी एस.डी.एम. को अपने क्षेत्र के पोल्ट्री फार्मों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पशु चिकित्सा विभाग की टीम सर्व प्रथम जिले के सभी मुर्गी फार्म का निरीक्षण करें। और अगर एक भी पशु या पक्षी की आकस्मिक मृत्यु होती है तो पोल्ट्री संचालक से इसकी जानकारी तुरन्त मांगे। जिला अन्तर्गत शासकीय, अशासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्रों एवं पोल्ट्री व्यवसायिक केन्द्रों का सर्विलेंस किया जाए एवं विकारीय सामग्री विक्रय करने वाले बाजार वेट मार्केट, पोल्ट्री मार्केट सप्लाई चेन, बतख पालन वाले क्षेत्र एवं जंगली व अप्रवासी पक्षियों के इलाकों पर विशेष निगरानी की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस के शर्मा ने बताया कि एवियन इन्फ्लूऐन्जा (बर्ड फ्लू) मे बुखार, गला खराब होना, खांसी, सरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, जुकाम और नाक बहना मनुष्यों में बर्ड फ्लू के लक्षण हैं। ऑखों का संक्रमण, संास लेने में काफी दिक्कत, निमोनिया, मस्तिष्क और हृदय में सूजन बर्ड फ्लू की जटिलताएॅ हैं। उन्होंने बताया कि ‘‘एविएन इन्फ्लुएंजा (एच5 एन1)‘‘ का संक्रमण मनुष्यों में संक्रमित प्रवासी पक्षियों तथा पोल्ट्री पक्षियों के संक्रमण के माध्यम से फैलता है। पोल्ट्री फार्म के कर्मी, पक्षी व अंडे बेचने वाले, पक्षी व अंडों के बाजार में रहने वालों में बर्ड फ्लू का जोखिम ज्यादा होता है। बैठक के दौरान पुलिस अधिक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक श्री विमल कुमार बैस, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री दुर्गेश कुमार वर्मा, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस के शर्मा उपस्थित थे

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395

Related Articles

Back to top button