कोल्ड ड्रिंक नाम पर बिक रहा हानिकारक केमिकल से निर्मित जूस
कोण्डागांव । गर्मी के दिनों में रंग रंग के शीतल पेय पदार्थ बाजार में बिकते हैं मांग अधिक होने के कारण बहुत सी लोकल कंपनी के पेय पदार्थ भी बाजार में आसानी से खपा दिए जाते है जिनमे ना तो उत्पादन की तिथि लिखी होती है ना ही उत्पादन करने वाली कंपनी का नाम लिखा होता है दुकानदार भी ज्यादा कमाई के लालच में इन पेय पादार्थों को बेचने में ज्यादा ध्यान देते है ।
वर्तमान में पड़ने वाली इस भीषण गर्मी से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते नजर आ रहे हैं, लोगों के द्वारा गर्मी से बचने हेतु किए जाने वाले उपायों में से एक आसान उपाय है, शीतल पेयों पादार्थों का सेवन करना और लोगों की इसी प्रवृत्ति का लाभ उठाने के लिए कई फ़र्जी निर्माता कंपनी के द्वारा बाजार में अमानक शीतल पेयों को बनाकर बेचे जाने का धंधा शुरु किया गया है, न केवल शुरु किया गया है बल्कि जोर-षोर से शुरु किया गया है और वहीं गलत खाद्य पदार्थों को बाजार में बेचे जाने पर अंकुष लगाने की जिम्मेदारी संभाल रखे खाद्य अधिकारी-कर्मचारियों ने संभवतः अपनी आंखों में पट्टी बांध रखा है, इसलिए उन्हें बाजार में धडल्ले से बिक रहे अमानक शीतल पेय पदार्थ न ही नजर आ रहे हैं, और न ही वे ऐसे शीतल पेय पदार्थों को बेचने पर प्रतिबंध लगा रहे हैं। ज्ञात हो कि वर्तमान में कोण्डागांव जिला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों की दुकानों में अमानक शीतल पेय बेचे जा रहे हैं। ऐसे ही अमानक शीतल पेयों में एक देखने में आया मेंगो जूसी। मेंगो जूसी के नाम से बेचे जा रहे आम का जूस केवल नाम से ही आम (मेंगो) है, मगर उक्त मेंगो जूसी में वास्तव में आम के जूस के स्थान पर केमिकल और मेंगो फ्लेवर का उपयोग करके उक्त मेंगो जूस को बोतलों में भरकर लोगों को परोसा जा रहा है, जो कि लोगों को कुछ देर के लिए शीतलता तो पहुंचा सकता है लेकिन अंत में नुकसान ही पहुंचाएगा, यह निश्चित है।