खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

218 ने कराया नाम दर्ज, 183 ने लिया नि:शुल्क दवाई, 218 entered the name, 183 took free medicine

दुर्ग / नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा कल वार्ड 18 औद्योगिक नगर के शंाति नगर दुर्गा मंच, मठपारा उत्तर राजीव नगर सांस्कृतिक भवन में, पोलसाय पारा गौरा चैरा नमक फैक्ट्री के पास और बोरसी वार्ड 49 शिविर मंदिर आंगनबाड़ी के पास मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने सभी वार्ड निवासियों से अपील है कि वे माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रारंभ किये गये स्लम स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठायें, शिविर में सर्दी, खांसी, बुखार, खुजली, ब्लडप्रेशर, शूगर की जांच कर नि:शुल्क दवाई दी जाती है ।
निगम द्वारा आज मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य शिविर ग्रीन चैक के पास बस्ती, वार्ड 52 पोटियाकला वार्ड, वार्ड 60 कातुलबोर्ड, और वार्ड 58 उरला आईएचएसडीपी आवास में  शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आज 218 हितग्राहियों ने नाम दर्ज कराया वहीं 183 हितग्राहियों ने स्वास्थ्य की जांच करा नि:शुल्क दवाई लिये। शिविर में 33 हितग्राहियों ब्लडप्रेशर और शूगर की जांच कराया तथा 6 6 हितग्राहियों ने मजदूर कार्ड का पंजीयन कराया ।

Related Articles

Back to top button