छत्तीसगढ़
19वर्ष का यह लड़का जिसका नाम-सिंटू कुमार गारका राइस मिल से निकला और भटक गया

19वर्ष का यह लड़का जिसका नाम-सिंटू कुमार गारका राइस मिल से निकला और भटक गया है। बिहार बिशुनपुर देवरही से 20दिसंबर को 10लोग गारका के राईस मिल में काम करने आये थे, जिसमें यह लड़का 31दिसंबर से लापता है।लड़का फूल लाल शर्ट सफेद फूलपेंट पहना है छोटा छोटा बाल है हिंदी और बिहारी भाषा में बात करने आता है थोड़ा मंद बुद्धि का है। जिस किसी को पता लगे तो गारका राईस मिल में या मोबाइल 9142188595पर सूचित करने की कृपा करें। बहुत ही गरीब मेहनत मजदूरी करने वाला मजबुर परिवार है। उसके पिता आज गारका से पैदल चलते आज केशकाल पहुंचकर मुझे अपना दुखड़ा बताया। माता पिता परिवार बहुत दुखी हैं।