बड़ेराजपुर पहुँचे पिताम्बर नाग और एनएसयूआई टीम एक रूपया व एक पैली धान का सहयोग मांगने
कोंडागांव। एनएसयूआई द्वारा एक रुपया और एक पैली धान मुहिम का 5 जनवरी से आगाज़ हुआ, इस पहल को प्रदेश भर के किसान भाइयों ने अपना समर्थन दिया। इसी कड़ी मे 07 जनवरी को कोंडागांव एनएसयूआई जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग एवं साथी ने बडेराजपुर ब्लॉक के विश्रामपुरी व कोरगांव के धान मंडियों और घर घर जाकर किसानों से एक रुपया और एक पैली धान संग्रहित किया।
यह कार्यक्रम दिल्ली में आंदोलन में बैठे किसान जो तीन काले कानून का विरोध कर रहे हैं, उसको समर्थन देने के लिए आज पूरे प्रदेश भर में निरंतर एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता मंडी में जाकर एक रुपया और एक पैली धान की एकत्रित कर रहे है। इसमें छत्तीसगढ़ के सभी किसानों का अहम योगदान एवं समर्थन मिल रहा है। इस मुहिम पर पिताम्बर नाग ने कहा बड़ेराजपुर ब्लाक के समस्त किसान भाइयों का जो समर्थन मिला उसके लिए एनएसयूआई कि टीम के तरफ से आभार एवं धन्यवाद। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष पिताम्बर नाग वरिष्ठ कांग्रेसी उग्रेश नेताम, बड़ेराजपुर सरपंच रामसाय मरकाम, जनपद सदस्य पतिराम मरकाम, राकेश कुंजाम जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई कोंडागांव, जिला सयोंजक डिगम्बर कुलदीप, सुरेश कोर्राम, चन्द्रशेखर नेताम सरपंच, दयाशंकर मरकाम, बलराम हिड़को एवं समस्त एनएसयूआई के कार्यकताओं की उपस्थिति रहे।
http://sabkasandesh.com/archives/93542