कोरोना टीकाकरण की तैयारियां शुरु, जिले में तीन स्थलों पर हुआ मॉक ड्रील कार्यक्रम
कोंडागांव। कोरोना महामारी से रोकथाम एव बचाव के लिए जिले में कोरोना टीकाकरण किया जाना है। इस हेतु जिले के कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा के निर्देशानुसार तथा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ टीआर कुंवर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा दिनांक 07.01.2021 को जिला कोण्डागांव जिला के अन्तर्गत चिन्हांकित 03 स्थलों जिसमें कोंडागांव जिला मुख्यालय में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तहसील पारा में दो सेशन में मॉक ड्रील कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसी तरह ग्राम लंजोड़ा व विकासखण्ड फरसगांव में मॉक ड्रील कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोण्डागांव के मॉक ड्रील कार्यक्रम में 50 व्यक्तियों का टीकाकरण का ड्राई रन किया गया, तथा लजोड़ा में 25 व्यक्तियों का टीकाकरण का ड्राई रन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान मॉक ड्रील स्थल कोण्डागांव के एक AEFI केस अस्पताल ले जाने हेतु डेमो किया गया। उस व्यक्ति को आवश्यक चिकित्सक सुविधा के साथ एम्बुलेंस के द्वारा 4 मिनट में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। इसी तरह से जिले के तीनों मॉक ड्रील स्थलों पर कोविड-19 की टीकाकरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक किया गया।
जिसमें जिला परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ एस टोप्पो, जिला सर्वेलेन्स अधिकारी डॉ सूरजसिंह राठौर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर के सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल ध्रुव एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।