छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ शासन राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य माननीय श्री महेश चंद्रवंशी जी का दौरा कार्यक्रम

।। छत्तीसगढ़ शासन राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य माननीय श्री महेश चंद्रवंशी जी का दौरा कार्यक्रम ।।

।। कुंडा ।।

निज सहायक के द्वारा जानकारी दी गयी है। 07/01/ 2021को चंद्रवंशी दोपहर 12:00 बजे निज ग्राम लोहझरी से मोहगांव होते हुए 12:30 बजे बुंदेली आगमन होगा यहां पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों से मुलाकात व चर्चा करेंगे । तत्पश्चात 1:00 बजे ग्राम बुंदेली से 1:15 बजे ग्राम गगरिया पहुंचेंगे व भागवत कथा श्रवण करेंगे 2:45 बजे ग्राम गगरिया से प्रस्थान कर 3:00 बजे ग्राम धर्मगढ़ पहुंचेंगे यहां भी चंद्रवंशी पिछड़ा वर्ग के प्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे । उसके पश्चात दोपहर 3:30 बजे वहा से प्रस्थान कर शाम 4:00 बजे दामापुर बाजार पहुंचेंगे एवं शिवकुमार के पिताजी के वार्षिक श्राद्ध कार्यक्रम में सम्मिलित होकर शाम 5:00 बजे दामापुर से 5:30 बजे सेमरकोन पहुंचेंगे वहां हेमंत सिगरौल के घर मुलाकात कर , प्रतापपुर फिर 6:15 बजे गृह ग्राम को वापस होंगे । इसकी जानकारी निज सहायक द्वारा कलेक्टर प्रोटोकाल शाखा को दी गयी है। साथ ही इस अवधि में श्री चंद्रवंशी जी के लिए विश्राम गृह में 01 कक्ष आरक्षित करने को कहा गया है।।

Related Articles

Back to top button