बोड़ला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पीताम्बर वर्मा ने प्रेस वार्ता में भारत सरकार पर लगाया आरोप
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
बोड़ला,बुधवार के दिन जब पूरे कबीरधाम जिले सभी तहसीलों में तहसील कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन सभी तहसीलों में किया गया बोड़ला में भी बोड़ला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष पितांबर वर्मा द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता किया गया इस प्रेस वार्ता कार्यक्रम में पत्रकार साथियों से बातचीत कर अपनी बातों को पीताम्बर वर्मा ने मीडिया के माध्यम से अपनी और सरकार की बातों को आमजन तक पहुचाने का काम किया। प्रेस वार्ता से पूर्व तहसील के वरिष्ठ पत्रकार मोहन कश्यप,मानिक दास मानिकपुरी ,दीपक मगरे,वेद प्रकाश साहू,जीवन यादव,आशु चंद्रवंशी,जलेश धुर्वे सहित समस्त प्रेस के साथियों को सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष अमर सिंह वर्मा एवं सचिव गोरे लाल चंद्रवंशी द्वारा सम्मानित किया गया ।
वर्मा ने केंद्र से धान खरीदी में सहयोग नहीं मिलने से नाराजगी जतायी
नए तहसील अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए धान खरीदी शराबबंदी और रोजगार आदि मुद्दों पर प्रेस के साथियों द्वारा किए गए सवालो पर अपनी सरकार की नीति रीति का पक्ष रखते हुए प्रबलता से अपनी बातें रखी उन्होंने धान खरीदी के विषय में प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा धान खरीदी के विषय में सहयोग नहीं किए जाने के चलते ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है जिससे पूरे उपार्जन केंद्रों से धान का उठाव करने में छत्तीसगढ़ सरकार को मुश्किलें का सामना करना पड़ रहा है पहले केंद्र सरकार ने पूरा धान लेने में हामी भरी थी लेकिन अब छत्तीसगढ़ सरकार का किसानों के सहयोग मिलने से केंद्र सरकार कम धान खरीदी करने की बात कर रही है जिससे यहाँ के किसानों को फायदा न मिल पाए।
नए कृषि कानून को कहा काला कानून
किसानों के चल रहे आंदोलन पर वर्मा ने इसे काला कानून कहते हुए किसानों के समर्थन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा कार्यक्रम चलाए जाने की जानकारी देते हुए किसान आंदोलन को समर्थन दिया और किसान कानून को केंद्र सरकार से वापस लेने की बात कही।
प्रेस वार्ता में पहुचे कई कांग्रेसी
प्रेस वार्ता कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अजमत उल्लाह खान, डाकोर चंद्रवंशी,मन्नू चंद्रवंशी, मनमोहन अवस्थी,अमर वर्मा छवि वर्मा ,सहित नगर पंचायत की अध्यक्ष सावित्री साहू , नगर पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष अवस्थी ,अध्यक्ष प्रतिनिधि रामचरण साहू पार्षद एवं सभापति शमशाद बेगम,संतोषी साहू ,ओम प्रकाश शर्मा,भरत गुप्ता ,जनपद सदस्य विजय राजपूत,सूरज वर्मा,एल्डरमैन दीपक मागरे वरिष्ठ कांग्रेसी ,पोंडी से पप्पू अवस्थी राजेंद्र चंद्रवंशी, बैरख के सरपंच श्याम मेसराम उपस्थित रहे।