छत्तीसगढ़

हथमुडी सरपंच बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील ।

।। हथमुडी सरपंच बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर संवेदनशील ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

समीपस्थ ग्राम पंचायत हथमुड़ी के सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी अब तक पर्यावरण के क्षेत्र में अपने ग्राम पंचायत में सैकड़ों की संख्या में पौधा रोपित कर उसे संरक्षित कर चुकी है । साथ ही साथ वह छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जरा भी लापरवाही नहीं बरतती । हाल ही में उन्होंने अपने पंचायत में छूटे हुए या बाहर से आए हुए बच्चों को स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पोलियो की खुराक स्वयं उपस्थित रहकर पिलाई, जिसमें विकासखंड बोड़ला के ग्राम झलमला से विजय श्रीवास एवं श्रीमती रेशमा श्रीवास के पुत्री कुमारी सिद्धि को विगत दिनों पोलियो की ड्राफ्ट पिलाई । वह ग्राम पंचायत अंतर्गत मन्नूलाल चंद्रसेन के घर अतिथि बनकर पहुंची हुई है । सरपंच के साथ मितानिन श्रीमती वंदना चन्द्राकर व श्रीमती मंदाकिनी वैष्णव उपस्थित रही।।

Related Articles

Back to top button