खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

कोराना काल में गरीब एवं जरुरत मंद परिवारों को दी गई प्राथमिकता, Priority given to poor and needy families in Korana period

दुर्ग  / महापौर धीरज बाकलीवाल एवं निर्वाचित परिषद के एक वर्ष का कार्यकाल लगभग कोरोना काल के रुप में व्यतित हुआ है। महापौर धीरज बाकलीवाल द्वारा अपने एक वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि बताते हुये जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय निकाय मंत्री डॉ0 शिव कुमार डहरिया एवं विधायक अरुण वोरा के मार्गदर्शन में कोरोना काल के समय पूरे प्रदेश में गरीब एवं जरुरतमंद परिवारों को राशन व अन्य खाद्य सामग्री की सहायता उपलब्ध कराने सर्वप्रथम नगर निगम दुर्ग द्वारा पहल किया गया। इस कार्य की उपयोगिता एवं महत्व को देखते हुये राज्य शासन द्वारा प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में लागू किया गया । महापौर जी के शपथ ग्रहण करने के एक माह बाद प्रदेश में कोरोना का कहर प्रारंभ हो गया । इस दौरान विधायक अरुण वोरा जी के नेतृत्व में महापौर जी के मार्गदर्शन में महापौर परिषद एवं वार्ड पार्षदों के सहयोग से महापौर एवं पार्षद निधि अंतर्गत कुल राशि रु0 1.70 करोड़ व्यय कर 48,450 राशन पैकेट का वितरण जरुरतमंद परिवारों को किया गया । इसके साथ ही नगर निगम द्वारा स्थापित कोरोना रिलिफ फंड में निगम के अधिकारी कर्मचारियो एवं विभिन्न संस्थाओं से प्राप्त सहयोग राशि रु0 18.93 लाख का उपयोग करते हुये 3400 गरीब परिवारों को राशन वितरण के साथ-साथ निराश्रित एवं जरुरत मंद परिवारों को भोजन का भी वितरण किया गया। शहर के व्यवसायिक, क्षेत्र, आवासीय क्षेत्र और स्लम बस्तियों में सिकर मशीन, फायरब्रिगेड, और ट्रैक्टर टैंकर के माध्यम से 6000 लीटर सोडियम हाईपो क्लोराईड सेनिटाईजर का छिड़काव कर जनता को संक्रमण से बचाने का प्रयास किया गया। इस कार्य में वार्ड पार्षदों की मदद से बेघरबार, और गरीब लोगों को अनाज व राशन तक पहुॅचाया गया । साथ ही पार्षदों, निगम अधिकारियों, कर्मचारियों को सुरक्षा किट भी प्रदान की गई। महापौर श्री बाकलीवाल के सूझबूझ से उन्होनें नागरिक सुविधाओं और मूलभूत आवश्यकताओं पर अपना ध्यान के्रन्द्रित कर कार्यो को मूर्त रुप दिये। सबसे पहले वे जनता की स्वच्छता की बात करें तो महापौर जी के कार्यकाल में शहर के जिन बड़े नालों की सफाई पर पिछले बार लाखों रुपये खर्च किये गये। वहीं महापौर के निर्देशन में शंकर नाला, केलाबाड़ी नाला, कसारीडीह नाला, गिरधारी नााला, मालवीयनगर नाला, शक्ति नगर नाला, पोटिया नाला, बोरसी नाला, कादम्बरी नगर नाला, विद्युत नगर नाला कुल 26.5 किलोमीटर की सफाई निगम ने अपने स्वयं के संसाधान से बिना पैसा खर्च कर पूरा किया है। शहर के सभी 60 वार्डो में लगभग 46,520 किलोमीटर नालियॉ स्थापित है जिसे भी महापौर के मार्गदर्शन में निगम के संसाधन व मेनपावर से साफ-सफाई करायी गयी। आज भी सभी नालियों में निरंतर साफ-सफाई करायी जा रही है। विधायक और महापौर के मार्गदर्शन में 50 साल से भी ऊपर स्थापित शहर का मुख्य बाजार हटरी बाजार में पर्व विशेष सहित अन्य समय में अधिक संख्या में भीड-भाड रहती है एैसे जगह पर कभी भी नागरिक प्रसाधन की बेहतर व्यवस्था नहीं था। महापौर धीरज बाकलीवाल के मार्गदर्शन और नेतृत्व में प्राथकिमता के आधार पर हटरी बाजार आने वाले लोगों के लिए पुराना प्रसाधन का बेहतर जीर्णोद्वार कर निर्माण कराया गया । दुर्ग शहर में पानी सप्लाई की हमेशा समस्या होती थी। कभी मोटर पंप जल जाता था कभी ट्रांसफारमर काम नहीं करता था, कभी एक ही मोटर पंप चालू रहता था। इस समस्या को हल करते हुये महापौर धीरज बाकलीवाल ने सबसे पहले 24 एमएलडी फिल्टर प्लांट के बंद 4 मोटर पंप की मरम्मत कर चालू कराया गया। शिवनाथ नदी इंटेकवेल की बंद 3 मोटर पंप को भी चालू कराया गया। फिल्टर प्लांट में लगे मेन पेनल बोर्ड काफी जीर्णशीर्ण हो गया था बार-बार मोटर पंप बंद होता था शहर वासियों को पानी की समस्या से जूझना प?ता था इसके लिए नया मेन पेनल बोर्ड लगाया गया। नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा पानी की व्यवस्था करने 3,42,446 रु0 की लागत से 1 एच पी, 2 एच पी, 3 एच पी, और 5 एच पी सबमर्शिबल पंप की व्यवस्था की गई ।
इसके अलावा नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा 9 करोड़ 82 लाख, 17 हजार 469 रु0 खर्च कर एमल, ब्लीचिंग, पाईप फिटिंग्स सामाना, मशीनरी सामग्री, बोरिंग का सामान, पाइप लीकेज रिपेयरिंग का सामाना, मोटर पंप रिवाईडिंग व रिपेयरिंग का कार्य, डीजल आयल की खरीदी, उच्च स्तरीय पानी टंकी की सफाई और बोर की सफाई कार्य पर व्यय किया गया ।

Related Articles

Back to top button