खनीज विभाग की मेहरबानी से चल रहे जिले में दर्जनो लाल ईट के भट्टे
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
कोण्डागांव। जिले में संचालित हो रहे अवैध ईट भट्टो पर तो खनिज विभाग ने माने उन संचालकों पर मेहरबानी ही कर रखी हो। जिले में तीन दर्जन से ज्यादा भट्टो का संचालन लगातार पिछले कुछ महीनों से चल रहा हैं। और विभाग को इसकी बकायदा जानकारी भी है, बावजूद इसके ईट भट्टा संचालको पर कोई ठोस कार्यवाही करता नहीं दिख रहा हैं। यही वजह है कि, जिन भट्टा संचालकों ने अवैध तरीके से अपनी भट्टी जलवा रखी है, वे खुद ही अब विभाग के अधिकारियों को बुलवाकर अपने भट्टों में कर्यवाही करवा रहे। यह कार्यवाही उनके भविष्य में जलने वाले अन्य भट्टो के लिए सुरक्षित माना जाता है, क्योकि इसके बाद जब भी कोई शिकायत खनिज विभाग के अधिकारियों को पहुंचती है तो वे यह कहकर अपना पलड़ा झाड़ लेते है कि, वहॉ पहले ही कार्यवाही हो चुकी है और उसकी बकायदा तिथि व कार्यवाही का विवरण बता देते हैं। लेकिन उन्हें शायद यह जानकारी नहीं कि, वह भट्टा संचालक एक कार्यवाही करवा अपने कई भट्टों को सुरक्षित कर लेता हैं। और विभाग भी अपनी इस कागजी कार्यवाही की प्रक्रिया कर शांत बैठ जाते हैं चाहे जंगलों के बीच या खेतों में भट्टे जलती रहे।
संचालकों को ही सौप देते है सुरक्षा का जिम्मा-
ऐसा नहीं है कि, विभाग कार्यवाही नहीं कर रहा, लेकिन जिस भट्टा संचालकों के यहॉ यह कार्यवाही कर जब्ती बनाया जाता हैं। उस जब्ती ईटों को उसी भट्टा संचालको को सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दे दी जाती है और ये जब्त किए गए ईट मौके से कब गायब हो जाते है इसकी जानकारी विभाग को भी नहीं लग पाता। हालांकि जिले में खनिज विभाग की कार्यवाहीयों में कोई कमी तो नहीं, लेकिन कही न कही विभाग अंनजान बनकर ही शांत रहना बेहतर समझता हैं। ऐसा ही कुछ मामला अवैध रेत व मुरूम उत्खन्न के मामले में भी देखा जा रहा है, एक दो बड़ी कार्यवाही करने के बाद विभाग के अधिकारी-कर्मचारी ठंडे पड़ जाते हैं।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागाँव 9425598008