छत्तीसगढ़

एक रुपया और एक पइली धान, देकर बढ़ाये किसान का मान

*एक रुपया और एक पइली धान, देकर बढ़ाये किसान का मान*

*किसानों के सम्मान में NSUI है मैदान में

 

*आज दिनाँक 05/01/2021 सरगीपाल एवं राजनगर धान खरीदी केंद्र में किसानों के समर्थन में चलाया गया कैम्पिनिंग*

*दिल्ली की सीमाओं पर संघर्षरत किसान,एक महीने से ज्यादा हुए, मौसम की मार और केंद्र सरकार का अत्याचार झेल रहे हैं उनका वह आंदोलन तब शुरू हुआ था जब केंद्र सरकार अध्यादेश लेकर आई थी।किसानों की मांगे हैं, केंद्र सरकार तीनो काले कृषि कानून वापस ले,क्योंकि यह नए कानून उन्हें खेतों के मालिक से पूंजीपतियों का गुलाम बना देंगे।*

*उनके इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ का हर युवा साथ है उनके सहयोग के लिए एक रुपया और एक पइली धान कैम्पिनिंग शुरू किया गया है।कृषि कानून का असर हर देशवासी पर पड़ेगा।*

*इसलिए किसान भाइयों का साथ देने प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी के नेतृत्व में बस्तर जिला NSUI की टीम विभिन्न धान खरीदी क्रेन्द्रों पर जा कर एक रुपया और एक पइली धान किसानों से लेकर दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में पूरे प्रदेश से एकत्रित कर दिल्ली भेजा जाएगा।*
*जहाँ उपस्थित रहे सरपंच रामेश्वर बघेल, प्रदेश सचिव ज्योति राव,बस्तर संभाग संयोजक हेमंत कश्यप,कार्य जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया,बस्तर विधानसभा अध्यक्ष नितेश कश्यप,जिलामहासचिव नीलम कश्यप जिलामहासचिव नंदू बिसाई,जिलासयोजक नूरेंद्र साहू,ब्लाक अध्यक्ष थबिर बिसाई, ब्लाक सचिव धरम भद्रे,*

Related Articles

Back to top button