छत्तीसगढ़

सचिव और रोजगार सहायक ने किया सत्यबुद्धि यज्ञ

सचिव और रोजगार सहायक ने किया सत्यबुद्धि यज्ञ
सचिव रोजगार सहायक ने अपने अपने मांगो को लेकर सन्युक्त रूप से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर उतर आये है सचिवो के बाद रोजगार सहायकों की हड़ताल से पंचायतों में कई दिनों से ताला लटक गया है सारे कार्य ठप पड़े है पंचायत सचिव संघ 26दिसम्बर से अपने एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है वही रोजगार सहायक अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर 30 दिसम्बर से सचिव के साथ सन्युक्त रूप से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है इसका सीधा असर पंचायतों में मनरेगा सहित अनेक कार्य वृद्धा पेन्सन हो विधवा पेन्सन हो जन्म मृत्यु पंजीयन हो या गांव के विकास कार्यो पर बहोत ज्यादा असर पड़ा है।
सचिव संघ की मांग दो वर्ष की परिविकचा अवधि के बाद शासकीयकरन किया जाय वही रोज़गार सहायक तीन सूत्रीय मांग ग्रेड पे निर्धारण करते हुऐ नियमितीकरण किया जाय दूसरा मांग जिन ग्राम पंचायत को नगर निगम नगर पंचायत में शामिल किया जाता है वही पर कार्य दिया जाय तीसरा मांग वरीयता और वरिस्ता के अनुसार सचिव पद पर सीधी भर्ती की जाय ।
इसी कारण आज जनपद पंचायत पंडरिया के सभी सचिव और रोजगार सहायक माननीय मुख्यमंत्री जी और पंचायत मंत्री जी को मांगो को पूर्ण करने के लिए सत्यबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया सचिव संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सतरोहन चंद्रवंशी उपाध्यक्ष एवनाथ चंद्रवंशी सचिव सिलाप धुर्वे रोजगार सहायक संघ से बलवंत खांडे परमेस्वर सोनवानी अजय शुक्ला तोरण महरा राकेश लोगो ने उपस्थित रहा

Related Articles

Back to top button