छत्तीसगढ़

एक रुपया और एक पैली धान, देकर बढ़ाये किसान का मान

*एक रुपया और एक पैली धान, देकर बढ़ाये किसान का मान*

*दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में एनएसयूआई ने शुरू किया अभियान*

आज दिनाँक 05/01/2021 को नेवरा धान खरीदी केंद्र में दिल्ली में आंदोलनरत किसानों के समर्थन में एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एक रुपया और एक पैली धान देकर बढ़ाएँ किसानों का मान अभियान के तहत धान ख़रीदी केंद्र में जाकर किसानों से सहयोग माँगा,जिसमें किसानों ने अपना योगदान दिया।ज्ञात हो कि दिल्ली की सीमाओं पर संघर्षरत किसान एक महीने से ज्यादा समय से मौसम की मार और केंद्र सरकार का अत्याचार झेल रहे हैं उनका यह आंदोलन तब शुरू हुआ था जब केंद्र सरकार अध्यादेश लेकर आई।किसानों की मांगे हैं की केंद्र सरकार तीनो काले कृषि कानून वापस ले,क्योंकि यह नए कानून उन्हें खेतों के मालिक से पूंजीपतियों का गुलाम बना देंगे।इसलिए किसान भाइयों का साथ देने प्रदेश अध्यक्ष श्री आकाश शर्मा जी के नेतृत्व में बिलासपुर जिला NSUI की टीम धान खरीदी केंद्र पर जा कर एक रुपया और एक पैली धान किसानों से लेकर दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में पूरे प्रदेश से एकत्रित कर दिल्ली भेजा जाएगा।

उक्त कार्यक्रम में एनएसयूआई के ज़िलाध्यक्ष तनमीत छाबड़ा,प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा,प्रदेश सह सचिव अर्पित केशरवानी,पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष सोहराब खान,विराज रजक,ज़िला महासचिव नाज़िम हुसैन,विवेक साहू,ज़िला सचिव सिद्धांत बत्रा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button