प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाएं बाहर निकल कर सामने आनी चाहिए-तिवारी
प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभाएं बाहर निकल कर सामने आनी चाहिए-तिवारी
किसान नेता योगेश तिवारी ने किरीतपुर में क्रिकेट स्पर्धा का किया शुभारंभ
उद्घाटन मैच सासाहोली और औरेठी के मध्य खेला गया
बेमेतरा, बेरला ब्लॉक के ग्राम किरीतपुर में मंगलवार को केसीसी क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे । मुख्य अतिथि ने बल्लेबाजी कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच सासाहोली और औरेठी के मध्य हुआ । समारोह को संबोधित करते हुए किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि
प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों के अंदर छिपी वो प्रतिभाएं बाहर निकल कर सामने आनी चाहिए। आज क्रिकेट को लेकर हम जितने नाम सुनते है चाहे कपिल देव की बात हो या सचिन तेंदुलकर की बात हो सभी ने गली मोहल्लों मे खेल कर नाम कमाया। आज हम भी चाहते है कि बच्चे अपनी प्रतिभा को सामने लाकर ऐसा खेले कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसका नाम हो । खेल में जीत-हार तो लगी रहती है। लेकिन हारने वाली टीम को निराश नहीं होना चाहिए। बल्कि इस हार से सीख लेते हुए अगली स्पर्धा के लिए कड़ी मेहनत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। जिससे उन्हें जीत मिल सके। इस दौरान किरीतपुर क्रिकेट क्लब से रतन निषाद, परमेश्वर निषाद, राजू साहू, हरी दिवाकर, त्रिलोचन साहू, दीपक साहू, शत्रुहन गायकवाड़, ओमप्रकाश मार्कण्डेय, यमुना प्रसाद, राधेश्याम साहू, शेखर साहू समेत ग्रामीण मौजूद थे ।