खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

महिला कमांडो द्वारा की गई साफ सफाई, स्वच्छता अभियान चलाकर गांव में दिया संदेश, Cleanliness, cleanliness campaign carried out by women commandos gave message in the village

पाटन / पुरातात्विक ग्राम तरीघाट मे महिला कमांडो दल द्वारा गांव के प्रमुख चौक में साफ सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमे आम लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया, महिला कमांडो द्वारा ग्राम में आयोजित होने वाली समस्त कार्यक्रमों, त्योहारों एवं समय-समय पर गली एवं मोहल्ला की साफ सफाई किया जाता है, जिसमे अध्यक्ष  श्रीमती प्रमिला  संगाड़े, कोषाध्यक्ष श्रीमती असलता साहू, सचिव  श्रीमती केशरी साहू, सदस्य श्रीमती पारवती यादव, पुष्पा यादव, शकुन यादव, कुंदन यादव, लता गोस्वामी, लता साहू, उर्मिला साहू, बुधियारिन सिन्हा, संतरीन सिन्हा, देवगन साहू, श्यामबती साहू, द्रोपती साहू, मीना सिन्हा एवं  कमला संगाड़े का साफ़ सफाई  में  विशेष  सहयोग  रहा  I  माँ महामाया बालिका एवं महिला जसगीत समिति के अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला यादव द्वारा महिला कमांडो एवं स्वच्छता दल के अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों का इस योगदान के लिए आभार एवं आशा व्यक्त किया की भविष्य में भी इसी प्रकार  सहयोग  प्रदान करते  रहे I

Related Articles

Back to top button