छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अग्रसेन चौक पहुचे विधायक वोरा और महापौर बाकलीवाल

पानी टंकी को जोडऩे किया जा रहा है इंटरकनेक्शन का किये निरीक्षण
दुर्ग! विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल निगम व अमृत मिशन अधिकारियों के साथ सोमवारी को सुबह 11 बजे अग्रसेन चैाक पहुॅचें। अग्रसेन चौक में शंकर नगर पानी टंकी व शक्ति नगर पानी टंकी पाइप लाईन से गिरधारी नगर पानी टंकी के लिए इंटरकनेक्शन किया जा रहा है। इस दौरान लोक कर्म प्रभारी अब्दुल गनी, उपअभियंता भीमराव, जलकार्य निरीक्षक नारायण ठाकुर, एवं अमृत मिशन के अधिकारी मौजूद थे ।
विधायक श्री वोरा एवं महापौर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अमृत मिशन योजना का क्रियान्वयन शहर की जनता को भविष्य में लम्बे समय तक पानी की सुविधा प्रदान करने किया जा रहा है । इस कार्य को प्राथमिकता से करायें। कार्य के दौरान किसी भी प्रकार से अव्यवस्था न हो इसका ध्यान अवश्य रखें। उन्होनें कहा कार्य के दौरान नुकसान कर कार्य की समस्या न बढ़ायें, सुरक्षित रुप से निर्धारित समय पर कार्य को अवश्य पूरा करें । अमृत मिशन के द्वारा अग्रसेन चैक में इंटरकनेक्शन कार्य के लिए लगभग 5 फिट पाइप लाईन को काटकर निकाला गया उस स्थान पर टी पाइप लगाकर इंटरकनेक्शन किया जा रहा है। इंटरकनेक्शन कार्य के कारण शक्ति नगर और शंकर नगर क्षेत्र में आने वाले नगर और बस्तियों में शाम के समय जलप्रदाय प्रभावित रहेगा। शेष क्षेत्रों में निर्धारित समय पर पानी की सप्लाई होगी। सुबह के समय यदि पेयजल सप्लाई में समस्या होने पर मांग अनुसार टैंकरों के माध्यम से पानी प्रदाय की जा सकेगी ।

Related Articles

Back to top button