छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

यूपी बिहारवासियों के लिए रेलवे ने दी खुशखबरी

दस जनवरी से चलेगी दुर्ग नौतनवार और कानपुर ट्रेन
भिलाई। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु दुर्ग से कानपुर व दुर्ग से नवतनवा के बीच स्पेशल ट्रेनों की सुविधा देने जा रहा है। दुर्ग से कानपुर के लिए द्विसाप्ताहिक टे्रन व नवतनवा के लिए अलग अलग रूट से दो ट्रेनों को चलाया जाएगा। गाड़ी संख्या 08203 दुर्ग-कानपुर प्रत्येक रविवार और मंगलवार को 10 जनवरी से तथा गाड़ी संख्या 08204 कानपुर-दुर्ग प्रत्येक सोमवार और बुधवार को दिनांक 11 जनवरी से अगली सूचना तक चलेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08201 दुर्ग-नौतनवा प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को 13 जनवरी से तथा गाड़ी संख्या 08202 नौतनवा-दुर्ग प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को दिनांक 15 जनवरी से अगली सूचना तक चलेगी। इसके अलावा गाड़ी संख्या 08205 दुर्ग-नौतनवा प्रत्येक गुरुवार को 14 से 28 जनवरी तक तथा गाड़ी संख्या 08206 नौतनवा-दुर्ग प्रत्येक शनिवार को दिनांक 16 से 30 जनवरी तक चलेगी।
गाड़ी संख्या 08203 दुर्ग-कानपुर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी प्रत्येक रविवार और मंगलवार को दुर्ग से 20.10 बजे रवाना होगी तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले रायपुर स्टेशन में आगमन 20.50 बजे प्रस्थान 20.55 बजे, तिल्दा स्टेशन में आगमन 21.26 बजे प्रस्थान 21.28 बजे, भाटापारा स्टेशन आगमन 21.48 बजे प्रस्थान 21.50 बजे, उसलापुर स्टेशन में आगमन 22.55 बजे प्रस्थान 23.05 बजे, दूसरे दिन पेंड्रारोड़ स्टेशन में आगमन 00.30 बजे प्रस्थान 00.32 बजे, अनूपपुर स्टेशन में आगमन 01.15 बजे प्रस्थान 01.20 बजे, शहडोल स्टेशन में आगमन 02.05 बजे प्रस्थान 02.10 बजे होते हुये 13.20 बजे कानपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08204 कानपुर-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार और बुधवार को कानपुर से 17.40 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले शहडोल स्टेशन में आगमन 05.30 बजे प्रस्थान 05.35 बजे, अनूपपुर स्टेशन में आगमन 06.30 बजे प्रस्थान 06.35 बजे, पेंड्रारोड़ स्टेशन में आगमन 07.17 बजे प्रस्थान 07.22 बजे, उसलापुर स्टेशन में आगमन 09.35 बजे प्रस्थान 09.45 बजे, भाटापारा स्टेशन आगमन 10.29 बजे प्रस्थान 10.31 बजे, तिल्दा स्टेशन में आगमन 10.51 बजे प्रस्थान 10.53 बजे, रायपुर स्टेशन में आगमन 11.55 बजे प्रस्थान 12.05 बजे होते हुये 13.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08201 दुर्ग-नौतनवा द्वि-साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को दुर्ग से 20.10 बजे रवाना होगी तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले रायपुर स्टेशन में आगमन 20.50 बजे प्रस्थान 20.55 बजे, भाटापारा स्टेशन आगमन 21.48 बजे प्रस्थान 21.50 बजे, उसलापुर स्टेशन में आगमन 22.55 बजे प्रस्थान 23.05 बजे, दूसरे दिन पेंड्रारोड़ स्टेशन में आगमन 00.30 बजे प्रस्थान 00.32 बजे, अनूपपुर स्टेशन में आगमन 01.15 बजे प्रस्थान 01.20 बजे, शहडोल स्टेशन में आगमन 02.05 बजे प्रस्थान 02.10 बजे, बीरसिंगपुर स्टेशन में आगमन 02.42 बजे प्रस्थान 02.44 बजे, उमरिया स्टेशन में आगमन 03.10 बजे प्रस्थान 03.12 बजे होते हुये दूसरे दिन 22.00 बजे नौतनवा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08202 नौतनवा-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार और रविवार को नौतनवा से 11.30 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले उमरिया स्टेशन में आगमन 04.56 बजे प्रस्थान 04.58 बजे, बीरसिंगपुर स्टेशन में आगमन 05.20 बजे प्रस्थान 05.22 बजे, शहडोल स्टेशन में आगमन 06.05 बजे प्रस्थान 06.10 बजे, अनूपपुर स्टेशन में आगमन 06.50 बजे प्रस्थान 06.55 बजे, पेंड्रारोड़ स्टेशन में आगमन 07.40 बजे प्रस्थान 07.45 बजे, उसलापुर स्टेशन में आगमन 09.35 बजे प्रस्थान 09.45 बजे, भाटापारा स्टेशन आगमन 10.29 बजे प्रस्थान 10.31 बजे, रायपुर स्टेशन में आगमन 11.55 बजे प्रस्थान 12.00 बजे होते हुये 13.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी ।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08205 दुर्ग-नौतनवा साप्ताहिक स्पेशल गाड़ी प्रत्येक गुरुवार को दुर्ग से 20.10 बजे रवाना होगी तथा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले भिलाई पावर हाउस स्टेशन में आगमन 20.19 बजे प्रस्थान 20.21बजे, रायपुर स्टेशन में आगमन 20.50 बजे प्रस्थान 20.55 बजे, तिल्दा स्टेशन में आगमन 21.26 बजे प्रस्थान 21.28 बजे भाटापारा स्टेशन में आगमन 21.48 बजे प्रस्थान 21.50 बजे, उसलापुर स्टेशन में आगमन 22.55 बजे प्रस्थान 23.05 बजे, दूसरे दिन पेंड्रारोड़ स्टेशन में आगमन 00.30 बजे प्रस्थान 00.32 बजे, अनूपपुर स्टेशन में आगमन 01.15 बजे प्रस्थान 01.20 बजे, शहडोल स्टेशन में आगमन 02.05 बजे प्रस्थान 02.10 बजे, उमरिया स्टेशन में आगमन 03.10 बजे प्रस्थान 03.12 बजे होते हुये दूसरे दिन 22.00 बजे नौतनवा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08206 नौतनवा-दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को नौतनवा से 08.50 बजे रवाना होगी तथा दूसरे दिन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ठहराव वाले उमरिया स्टेशन में आगमन 04.05 बजे प्रस्थान 04.07 बजे, शहडोल स्टेशन में आगमन 05.30 बजे प्रस्थान 05.35 बजे, अमलाई स्टेशन में आगमन 06.03 बजे प्रस्थान 06.05 बजे, अनूपपुर स्टेशन में आगमन 06.30 बजे प्रस्थान 06.35 बजे, पेंड्रारोड़ स्टेशन में आगमन 07.17 बजे प्रस्थान 07.22 बजे, उसलापुर स्टेशन में आगमन 09.35 बजे प्रस्थान 09.45 बजे, भाटापारा स्टेशन आगमन 10.29 बजे प्रस्थान 10.31 बजे, तिल्दा स्टेशन में आगमन 10.51 बजे प्रस्थान 10.53 बजे, रायपुर स्टेशन में आगमन 11.55 बजे प्रस्थान 12.00 बजे, भिलाई पावर हाउस स्टेशन में आगमन 12.31 बजे प्रस्थान 12.33 बजे होते हुये 13.00 बजे दुर्ग पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button