छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अपनी समस्याओं को लेकर इस्पात मंत्री प्रधान से मिले लघु उद्योग भारती के प्रतिनिधि

भिलाई। लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटेल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष के एस बेदी, दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष संजय चौबे ने बताया कि लघु उद्योग भारती का एक प्रतिनिधि मंडल जिसमें अखिल भारतीय अध्यक्ष बलदेव भाई प्रजापति के नेतृत्व में हाल ही में एक दल जिसमे लघु उद्योग भारती दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष  वीरेन्द्र नागपाल, ओमप्रकाश गुप्ता व दिनेश मकोल भी शामिल थे, ने भारत सरकार के केंद्रीय इस्पात एवं पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मिलकर भिलाई इस्पात संयंत्र में लघु उद्यमियों को हो रही समस्याओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की है। इसी तारतमय में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए  उद्योगों द्वारा वैकल्पिक ईंधन के उपयोग के संबंध में एनजीटी द्वारा जारी निर्देशों को निश्चित समय सीमा में  लागू करने से लघु उद्यमियों को बहुत सी व्यवहारिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वर्षों से कोयले व डीजल जैसे पारंपरिक इंधनो के स्थान पर वैकल्पिक इंधनो के उपयोग के दिशा-निर्देशों से उत्पन्न इन व्यवहारिक कठिनाइयों से सरकार को अवगत कराने हेतु लघु उद्योग भारती ने पहल की। लघु उद्योग भारती के पदाधिकारियों ने मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं गेल व आईजीएल के उच्चाधिकारियों से मिल कर उन्हें कठिनाइयों से अवगत कराया। तत्पश्चात इंडियन ऑयल के दिल्ली स्थित मार्केटिंग टीम से मिलकर भी इन विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इन बैठको में यह सहमति बनी कि  सभी मिलकर एमएसएमई क्षेत्र के लाभ के लिए मिलकर काम करेंगे।
लघु उद्योग भारती के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल एवं लघु उद्योग भारती के प्रदेश कार्यालय प्रभारी दुर्गा प्रसाद ने बताया कि बैठक के दौरान उठाए गए कुछ विषय जिसमें भिलाई इस्पात संयंत्र में लघु उधमियों को हो रही विभिन्न समस्याओं एवं पेट्रोलियम  ईंधनों का मूल्य निर्धारण तंत्र, पीएनजी की उपलब्धता और दिल्ली में औद्योगिक उपयोग के लिए अन्य सम्भव विकल्प। साथ ही वैकल्पिक ईंधन के उपयोग से सम्बंधित उपकरण एवं  प्रौद्योगिकी हस्तांतरण। एवं विभिन्न औद्योगिक उपयोगों के लिए लागत का विश्लेषण। तथा पर्यावरणीय सुरक्षा भी बातचीत में शामिल रहे है।
बैठक में यह भी तय हुआ कि छतीसगढ़ लघु उद्योग भारती के पदाधिकारी एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज एवं इंडियन ऑयल के अधिकारियों के साथ मिलकर उद्यमियों  को हो रही समस्याओं के निवारणार्थ शीघ्र बैठक कर समस्या का निवारण हेतु पहल की जानकारी मंत्री महोदय को आगामी बैठक में दी जाएगी  अन्य विषयों के लिए मिलकर लघु उद्योग भारती विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेगा।

Related Articles

Back to top button