विकलांग सेवानिवृत कर्मचारी के विदाई समारोह में भावुक हुए अधिकारी कर्मचारी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/01/bidai.jpg)
भिलाई। निगम के मुख्य द्वार पर प्रतिदिन एवं विपरित मौसम में भी अपनी ड्यूटी पर तैनात चौकीदार निगम कर्मचारी कमल सिंह के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह में कार्य के प्रति उनकी निष्ठा को रेखांकित करते हुए अधिकारी व कर्मचारी भावुक हो उठे। अपर कलेक्टर व रिसाली निगम आयुक्त प्रकाश कुमार सर्वे की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विदाई समारोह में निगम में चौकीदार के रूप पदस्थ कमल सिंह पिता भोजराम का आयुक्त ने शाल, श्रीफल भेंटकर व मिठाई खिलाकर सम्मान किया। इस अवसर पर आयुक्त ने कमल सिंह की कार्य के प्रति उनकी निष्ठा को रेखांकित करते हुए उनके कार्यकाल को प्रेरणादायी बताया। इस अवसर पर निगम के नोडल अधिकारी रमाकांत साहू, सहा. अभियंता बीकेसिंह, कार्या. अधिक्षक देवव्रत देवांगन, सहायक राजस्व अधिकारी अनिल मेश्राम, सहा. लेखापाल ऐमन चंद्राकर, निगम के उपअभियंता श्रीमति डीगेश्वरी साहू, हिमांशु कावड़े, अखिलेश गुप्ता, उमयंती ठाकुर सहित निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क अधिकारी शैलेश साहू ने किया।