लोकार्पण एवं त्रि-दिवसीय सस्वर मानस गान प्रतियोगिता समापन समारोह में भिलौरी पहुचे-विधायक आशीष छाबड़ा
*लोकार्पण एवं त्रि-दिवसीय सस्वर मानस गान प्रतियोगिता समापन समारोह में भिलौरी पहुचे-विधायक आशीष छाबड़ा*
बेरला ब्लाक के ग्राम भिलौरी में आयोजित लोकर्पण एव त्रि -दिवसीय सस्वर मानस गान प्रतियोगिता समापन समारोह में मुख़्यआतिथ्य मान.आशीष छाबड़ा जी विधायक बेमेतरा शामिल हुये….
सर्वप्रथम विधायक श्री आशीष छाबड़ा जी एवं उपस्तिथ अतिथिगणों द्वारा भगवान श्री रामचंद्र जी के श्री चरणों में नारियल पुष्प चढ़ाकर,पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियो की खुशहाली की कामना की
साथ ही विधायक जी ने विधायक निधि से स्वीकृत सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य 02 लाख,पशु आश्रय स्थल निर्माण कार्य 5.99 लाख रुपये का फीता काट लोकर्पण किये..साथ ही मुख़्य मार्ग से आगनबाड़ी पहुँच मार्ग निर्माण कार्य 19.95 लाख,विधायक निधि से स्वीकृत छोटे भिलौरी में सांस्कृतिक मंच निर्माण 1.50 लाख एवं अधूरा कर्मा भवन पूर्ण छत ढालाई निर्माण कार्य 03 लाख रुपये का नारियल तोड़ भूमि पूजन किये