छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आम जनता के स्वास्थ्य को किया सर्वे, बीपी, शुगर सहित मलेरिया का किया चेकअप

पाटन–भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा आम जनता के स्वास्थ्य को परखने देशभर में सर्वे कराया जा रहा है,जिस पर जिसमे पाटन विकासखंड के तरीघाट गांव का चयन किया गया था,जिसमें 22परिवार को लिया गया था, गांव मे स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सर्वे किया गया, गांव में चिन्हांकन कर 22 परिवार मे महिला, पुरूष एवं बच्चों को उनके दैनिक जीवन व खानपान को जानकारी लेकर कर उनके ,उंचाई, वजन,बीपी, शुगर, खुन की मात्रा व मलेरिया का चेकअप किया, जिसके बाद उनके जांच को लैब भेजा जाएगा,सर्वे में गांव के पानी ,खाने में उपयोग करने वाले आयोडीन युक्त नमक,सहित अन्य चीजें भी चेक कर रहे हैं, सर्वे टीम में टीम लिडर अनुज कुमार हरवंश सहित द्वाश कुर्रे, आराधना बंजारे, सत्यभामा पटेल, पुष्पलता मार्को,संगीता वैष्णव,कैमली पैंडरो,राहुल झारिया शामिल थे

Related Articles

Back to top button