पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक संघ का संयुक्त हड़ताल में समर्थन देने आए जेसीसीजे के जिला अध्यक्ष सुनील केशरवानी ने क्या कहा देखिए रिपोर्ट..
बोड़ला,कबीरधाम जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों में पंचायत सचिवों के जारी हड़ताल के बाद अब पंचायतों के रोजगार सहायक भी अपने तीन सूत्र मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर उतर आए हैं सचिवों के बाद रोजगार सहायको कि हड़ताल से पंचायतों में सप्ताह भर से सारे कार्य ठप पड़े हैं पंचायत सचिव संघ 26 दिसम्बर से एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहे है वही अब रोजगार सहायक संघ भी 30 दिसम्बर से अनिश्चतकालीन हड़ताल पर हैं इसका सीधा असर पंचायतों में निर्माण मनरेगा सहित अन्य कार्यों पर पड़ रहा है पंचायत संघ दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि के बाद सचिवों को शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिए जाने को मांग पर अडे है तो रोजगार सहायक संघ तीन सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं इसमें रोजगार सहायको का नियमितीकरण वेतन संधारण पंचायत सचिव पद पर रोजगार सहायको को वरीयता के आधार पर नियुक्त करने और सहायक सचिव घोषित करने कि मांग शामिल हैं इसके अलावा नगरीय निकाय में शामिल होने वाले ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों को निकाय में शामिल किया जाए
पंचायत सचिव की सप्ताह भर से जारी हड़ताल के बाद पंचायतों में प्रदेश सरकार कि गोधन योजना के तहत चल रही गोबर खरीदी पूरी तरह बंद हो गई है गोबर खरीदी नहीं होने से इसकी बिक्री करने वाले ग्रामीण परेशान है अर्जित करने वाले ग्रामीण और महिला समूह को भी गोबर खरीदी नहीं होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विभिन्न योजनाएं के तहत निर्माण कार्य अटक गए हैं मनरेगा के कार्य ठप पड़े हैं पंचायतों में जन्म मृत्यु पंजीयन बंद है पेंशनरों और निराश्रितों को वितरित किए जाने वाले पेंशन की राशि भी इस माह अटक गई है इस
अनिश्चितकालीन हड़ताल के समर्थन में JCCJ के युवा जिला अध्यक्ष सुनील केसरवानी ने किया समर्थन और क्या कहा देखिए..