सड़क निर्माण में नियमो की खुलकर उड़ाई जा रही धज्जी
निर्माण एजेंसी की मनमानी से प्रशासन की लचरता दिखने लगी
बेमेतरा(साजा): मुखयालय से महज 1 किमी पर ग्राम डोंगीतराई से घोटवानी मार्ग में चल रहे निर्माण कार्य मे निर्माण एजेंसी के घोर लापरवाही से लोग हो रहे रोजाना दुर्घटना के शिकार
रविवार को 8 बजे रात्रि के समय सड़क पर बाइक से परिवारिक कार्य से बगलेड़ी ग्राम जा रहे साजा के बल्लू शर्मा उम्र 55 वर्ष की ग्राम के श्मशान घाट बलराम वाटिका के पास चल रहे सड़क में पुलिया निर्माण के गड्ढे में गिरने से मौके पर ही मौत हो गई गौरतलब हो कि निर्माणाधीन पुलिया के लिए खोदाई किये स्थल पर निर्माणकर्ता ने किसी प्रकार से संकेत सूचना की व्यवस्था नही किया है जो निर्माण नियमो का उलंघन है वही ग्राम डोंगीतराई में सड़क निर्माण के लिए सड़क किनारे लाल मिट्टी का ढेर रखने से सड़क धूल धसरित होने लगा सड़क किनारे के घरों में हर समय धूल के कण घरों में घुसने से लोगो को गम्भीर बीमारी होने का अंदेशा है जबकि सड़क पर रोजाना पानी का छिड़काव होना चाहिए पर ऐसा हो नही रह वही सड़क के चल रहे निर्माण कार्य मे निर्माण एजेंसी द्वारा नियमो की खुलकर धज्जी उड़ाई जा रही है ओर सम्बंधित विभाग के अधिकारी कुम्भकर्णी नींद में मस्त है
सड़क निर्माण के नाम पर ग्राम के बांधा जो कि शासकीय भूमि है को जमकर खुदाई कर मुरम मिट्टी का दोहन किया गया है जिससे शासन को आर्थिक नुकसान व बांधा की सूरत बिगाड़ दिया गया है आखिर सवाल यह उठता है कि बांधा को जमकर खुदाई करने का स्वकृति निर्माण एजेंसी को किसने ओर किस नियम आधार पर क्यो दिया मुख्यालय से महज 1 किमी की दूरी पर हो रहे नियम विरुद्ध निर्माण व अवैध खनिज खनन जैसे कार्यो पर साजा के जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी कार्यवाही करने से क्यो हिचक रहे जबकि सैकड़ो हाइवा मुरम मिट्टी की खुदाई कर ली गई
वही ट्रक ट्रेक्टर में किसान वर्ग या भवन निर्माण करने वाले लोग मुरम मिट्टी की ढुलाई करते है तो तत्काल ऐसे वाहनों पर दिन रात घुमघुमकर वाहनों को पकड़कर कार्यवाही की जाती है परंतु डोंगीतराई में सड़क निर्माणकर्ता एजेंसी पर प्रशासन आखिर क्यों इतनी उदार बनी हुई है यह सवाल खड़ा हो रहा ग्राम डोंगीतराई से घोटवानी सड़क निर्माण में गुणवत्ता और मापडंडों की खुलकर धज्जी उड़ रही जिस पर किसी का ध्यान नही
ठेकेदारों कि दबंगई अधिकारियों का मिल.रहा.है. खुला.संरक्षण
======
संजु जैन.सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784