Uncategorized

परंपरागत वेशभूषा व गंधरवों की ऐतिहासिक गड़वा बाजा की धुन पर थिरके यदुवंशी

जैतपुरी में राउत नाचा की धूम

परंपरागत वेशभूषा व गंधरवों की ऐतिहासिक गड़वा बाजा की धुन पर थिरके यदुवंशी

 

 

यादव समाज जैतपुरी में एक दिवसी मातर राउत नाचा महोत्सव का आयोजन किया गया था
देव यादव
बेमेतरा नवागढ़ संबलपुर ग्राम जैतपुरी में यादव समाज द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला प्रांगण में एक दिवसीय राउत नाचा महोत्सव मातर मड़ई का आयोजन रखा गया इस अवसर पर आस पास आए हुए राउत नाचा नर्तक दलों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर यदुवंशियों के परंपरागत वेशभूषा और गंधरवों के गड़वा बाजा व लोकगीत गायन के लिए परी के साथ देर रात तक नाचते गाते और झूमते रहे। राउत नाचा महोत्सव बाहर से आए हुए यादव बंधुओं ने करोना वायरस जैसे गंभीर बीमारी से बचाव हेतु संदेश दिया जब तक दवाई नहीं तब तक डीलाई नहीं 2 गज दूरी मास्क है जरूरी और यदुवंशियों के परंपरागत नाचा में लाठी चाल और छोटे-छोटे बाल गोपाल की जीवित झांकी सजाई गई थी नर्तक दलों ने विशेष साज-सज्जा के साथ निकली और नर्तक दलों में 8-10 साल के छोटे-छोटे बच्चों के साथ आगे के गोले साथ हैरत अंगेज करतब भी दिखाया कार्यक्रम का शुभारंभ व रंगमंच उद्घाटन माननीय श्री गुरुदयाल बंजारे जी(संसदीय सचिव व विधायक नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र) व मा. श्री देवेंद्र साहू जी (विधायक प्रतिनिधि नवागढ़) इनके हाथों होना था किसी कारन वश नहीं पहुंच पाया तो मा. श्री सुशील कुमार साहू जी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नांदघाट व ईश्वर सिंह लोधी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संबलपुर श्री घनश्याम प्रसाद यादव जी सरपंच ग्राम पंचायत रमपुरा (जैतपुरी) श्रीमती संगीता वर्मा जी (उपसरपंच) महेंद्र सिंह वर्मा जी(सचिव ग्रा .पं .रमपुरा) (एवम् समस्त पंच ग्रा. पं. रमपुरा )श्री मनहरण लाल यादव अध्यक्ष यादव समाज नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं राज मुखिया इन सभी के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ व रंगमंच का उद्घाटन किया। साहू जी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि गड़वा बाजा के साथ राउत नाचा महोत्सव संस्कृति को बचाए रखना चाहिए। यादव समाज द्वारा बाहर से गड़वा बाजा लेकर आए हुए सभी गोलों को पन्द्रह पन्द्रह सौ रुपए दिया गया और ग्राम पंचायत रमपुरा जैतपुरी के सरपंच ने नर्तक दलों के प्रदर्शनों की प्रशंसा की और मंच का संचालन देवेंद्र सिंह देव यादव ने किया संबलपुर राज के सर्व यादव समाज सभी पदाधिकारी मौजूद थे इस मौके पर सरपंच घनश्याम प्रसाद यादव देव यादव पप्पू यादव राजाराम यादव मायाराम यादव दूज राम शिवसिंह यादव विष्णु बुधवार डोमन राधे रिद्धि राम तीरिथ राजकुमार शिवकुमार फिरंगी युवराज यादव जयता जलेश्वर गवतरिया यादव कल्लू यादव भोपसिंह राजपूत रामनारायण राजपूत राकेश राजपूत बुधराम राजपूत एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव की खबर मो 9098647395

Related Articles

Back to top button