दी ब्लू ब्रिगेड टीम रासेयो_दशरंगपुर ने किये विविध आयोजन
“दी ब्लू ब्रिगेड टीम रासेयो_दशरंगपुर ने किये विविध आयोजन,
“कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले,शिक्षक -शिक्षिका हुए शाल,श्रीफल,सम्मान पत्र से सम्मानित”
यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में कार्य जारी
कोरोना की वैश्विक महामारी के दौर से जूझकर शिक्षा के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-झिरौनी के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार चंद्रवंशी, पूर्व प्राचार्य व जिला मिशन समन्वयक ,समग्र शिक्षा घनश्याम सिंह चंद्राकर,व्याख्याता संतोष कुमार डहरिया ,व्याख्याता अर्चना सोनी का “ब्लू ब्रिगेड टीम-रासेयो दशरंगपुर “द्वारा शाल,श्रीफल,व सम्मान पत्र से सम्मान किया गया।अवसर था यूनिसेफ और राष्ट्रीय सेवा योजना छत्तीसगढ़ सेल के संयुक्त तत्वावधान में, राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. समरेंद्र सिंह व कार्यक्रम समन्वयक हेमचंद यादव विश्वविद्यालय-दुर्ग के कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. आर. पी. अग्रवाल तथा जिला संगठक डाॅ. के. एस. परिहार, के मार्गदर्शन एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय-दशरंगपुर की “दी ब्लू ब्रिगेड टीम “के कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू के नेतृत्व में,ग्राम-पनेका में आयोजित ,विविध आयोजनों का । जिसके अंतर्गत सर्वप्रथम ग्राम में सरपंच भगवती सुरेश साहू,उपसरपंच भागीरती साहू,पंच टीकम साहू,धनेश्वर ,कार्तिक, परसोत्तम,लक्ष्मी बंजारे, सेवती,जानकी,सुमरित,लक्ष्मी, रेखा,कुंवरिया,हेमीन,तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा बच्चों के अधिकार,बालिका शिक्षा, स्वच्छता, स्वास्थ्य, पोषण,आहार,पर लोगों को, नारों,श्लोगनों,के माध्यम से जागरूक किया गया। उक्त अवसर पर पूर्व जनपद सदस्य खेलेश्वर साहू एवं शासकीय हाईस्कूल-पनेका के प्राचार्य मालिक राम ठाकुर ,प्रधानपाठक राजकुमार श्रीवास ने कोरोना काल में शिक्षकों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना दशरंगपुर के “दी ब्लू ब्रिगेड टीम”के कार्यों की सराहना की ।तत्पश्चात जिला संगठक डाॅ. के. एस. परिहार ने ग्राम-पनेका के सरपंच भगवती सुरेश साहू व पंचायत प्रतिनिधियों व आंगनबाडी कार्यकर्ता सरस्वती साहू, सहायिका एवं कीर्ति साहू, मीनाक्षी, बिन्दा ,अमृत व समूह कार्यकर्ता विणू वैष्णव,रानी वैष्णव,निरती साहू,परमिला साहू से गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य संस्थान में प्रसव कराने, पांच वर्ष से कम आयु के सभी बच्चों का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने,तथा सभी बच्चे स्कूल के अभाव में भी सीखते व पढते रहें तथा सभी बच्चों के पास तिरंगा भोजन हो और बच्चों को आंगनवाड़ियों केन्द्रों और स्कूलों से राशन प्राप्त हो ,इसके लिए पूरा प्रयास करने पर चर्चा की और इस कार्य में “ब्लू ब्रिगेड टीम-दशरंगपुर “के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों से भी सहयोग लेने की बात कही। कार्यक्रम अधिकारी हेमधर साहू ने यूनिसेफ द्वारा बच्चों के विकास के लिए चलाये जाने वाली योजनाओं की जानकारी दी ।ग्राम -पनेका के खुले मंच से, स्वयंसेवकों को “ए” सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए,हायर सेकण्डरी स्कूल-दशरंगपुर के प्राचार्य रामसनेही कलिहारी ने गुड टच,बैड टच तथा बच्चों की हेल्पलाइन, चाइल्ड लाईन नंबर 1098 से अवगत कराया। अंत में जिला रेडक्रास सोसाइटी-कबीरधाम के जिला समन्वयक बालाराम साहू ने कोरोना से बचाव की जानकारी खुले मंच से दी तथा ग्रामवासियों को मास्क,साबुन
वितरित किये। कार्यक्रम में एस.एम.डी.सी.अध्यक्ष महेश केशरी एवं सांसद प्रतिनिधि नरेश कुमार केशरी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।