छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

गर्मी शुरू हुई नही और अभी से होने लगी पानी की किल्लत

ठंड के मौसम में आ रही टैंकर से जलापूर्ति की नौबत
भिलाई। अभी गर्मी शुरू हुई नही है और अभी से पानी की किल्लत होने लगी है, और ठंढ में भी टैंकर से कई वार्डों में पानी सप्लाई करना पड़ रहा है। ये स्थिति भिलाई-चरोदा नगर निगम के कुछ वार्डों की है। जब अभी ठंढ में ये स्थिति है तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि गर्मी के दिनों में क्या हाल होगा।
भिलाई तीन चरोदा निगम क्षेत्र में लोगों को पानी की किल्लत से बचाने के लिए पूर्व में जल आवर्धन योजना के तहत 103 करोड़ रूपये की लागत से सन 2015 के शुरूआती दौर में खारून नदी से पानी लाने की कवायद शुरू हुई थी जिसका कार्य दिसंबर 2016 में हो जाना था लेकिन कुछ जनप्रतिनिधयों और अधिकारियों की उदासीनता के कारण इस योजना के पूर्ण होने में चार साल देर हो चुकी है। इस स्थिति में जल आवर्धन योजना के साकार होने में दिख रही लेट लतीफी के चलते गर्मी के मौसम में बुरा हाल होना तय लग रहा है।
यहां की जनता को उम्मीद थी कि नये साल के शुरुवात में भिलाई-चरोदा निगम के सभी वार्डों में खारून नदी के जल की आपूर्ति पूरी तरह से सुनिश्चित हो जाएगी। लेकिन हाल फिलहाल ऐसा होता नहीं दिख रहा है। अभी खारून नदी का पानी सिरसा कला के मुख्य टंकी में पहुंच चुका है। लेकिन उसकी लोड टेस्टिंग चल रही है। यह काम आने वाली गर्मी के मौसम तक चलने का अनुमान है। सब कुछ अनुकुल रहने पर बारिश के दिनों में जलापूर्ति शुरू हो सकेगी। ऐसे में यह तय है कि इस बार के गर्मी में भी भिलाई-चरोदा की एक लाख आबादी को पुराने समय से चली आ रही व्यवस्था के अनुरुप भू जल स्रोत से होने वाली जलापूर्ति के भरोसे ही रहना है। इस व्यवस्था के चलते लोगों में पानी के लिए हाहाकार मच सकती है।
दरअसल अभी ठंड का मौसम चल रहा है। बावजूद इसके भिलाई-3 के विश्व बैंक कालोनी, इंदिा पारा, शांति नगर, नेहरू नगर, गांधी नगर, आजाद चौक सहित चरोदा शहरी क्षेत्र के कुछ वार्डों में टैंकर से जलापूर्ति हो रही है। निगम के ज्यादातर बोर अभी से जवाब दे चुके हैं। लिहाजा निजी व सार्वजनिक नलों की धार या तो पूरी सुख गई है या फिर जरुरत के मुताबिक पानी उगलना भूल चुकी है। ऐसे में जब गर्मी की दस्तक के साथ भू जल के स्तर में गिरावट ज्यादा बढ़ जाएगी। तब पानी कैसे मिल पाएगा इस बात की चिंता लोगों को अभी से सताने लगी है।

Related Articles

Back to top button