बेमेतरा जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा ने खरीदी केंद्र मौली का किया औचक निरीक्षण, किसानों से रूबरू होकर जानी समस्याएं
उठाव न होने के कारण खरीदी केंद्रों में बंद करनी पड़ रही खरीदी, हरदी, डंगनिया(ब) में खरीदी बन्द हो चुकी है। वहीं सलधा, डुंडा व देवरबीजा में खरीदी बन्द करने की स्थिति में समितियां।*
बेमेतरा:सभापति जिला पंचायत राहुल टिकरिहा ने खरीदी केंद्र मौली का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान सभापति किसानों से रूबरू होकर, धान खरीदी के दौरान आ रही परेशानियों से अवगत हुए । उल्लेखनीय है कि राहुल टिकरिहा बारदाना की कालाबाजारी, बारदाना की दर तय करने समेत अन्य व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने के लिए लगातार प्रशसानिक अधिकारियों के सम्पर्क में है । इसके अलावा परिवहन में तेजी लाने के साथ साथ खरीदी की समयसीमा बढ़ाने की मांग कलेक्टर से की है ।
जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा निरीक्षण के दौरान किसानों ने बताया कि फटे और पुराने बारदाने में धान खरीदी करने से धान बारदाने से नीचे गिर रहे है। इसका नुकसान सरकार और किसान दोनों को हो रहा है।
किसानों को प्लास्टिक बारदाना में धान बेचने की मिले अनुमति
जिला पंचायत सभापति राहुल योगराज टिकरिहा ने राज्य सरकार से आग्रह किया कि सरकार जब धान खरीदने के लिए प्लास्टिक बारदाने का उपयोग कर रही है। तो किसानों को भी उनके प्लास्टिक बारदाने में धान बेचने की अनुमति दे। जिससे किसानों को बारदाने के लिए भटकने की समस्या और महंगे दामों में खरीदने की समस्या कम होगी।
====
संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784