पौष मास की प्रथम शनिवार को भंगाराम मेला का हुआ आयोजन, कोरोना दिखा असर
के शशिधरण, केशकाल
कोंडागांव। आदि शक्ति मां भंगाराम देवी केशकाल का वार्षिक मेला का आयोजन पौष मास के प्रथम शनिवार 2 जनवरी को हुआ। इस वर्ष का भंगाराम मेला में कोरोना के चलते अधिक भीड भाड नहीं देखने को मिला है। जिला अंतर्गत आने वाले केशकाल घाटी तट पर विराजमान आदि शक्ति भंगाराम देवी मेला में इस देवी अंतर्गत के 9 परगना से जुडे देवी देवताओं के साथ भारी संख्या में लोग मेला देखने पूर्व में जुडते थे, माई की की चरणों में कष्ट समस्याओं के निवारण हेतु श्रद्धालु कई मन्नत लेकर देवी की दरबार में पहॅुचकर पूजा अर्चना कर धन्य महसूस करते है, भंगाराम देवी से जुडे 9 परगना के देवी देवताओं के साथ सिरहा गुनिया पुजारी चालकी, गायता के मुखिया भी यहां पहॅुचकर माताजी की सेवा पूजा करने के साथ आयोजन समिति द्वारा सभी 9 परगना से पहॅुचे देवी देवता जथा की स्वागत पूजा कर मेला की अनुमति देते है, तब यहां पहॅुचे सभी 9 परगना के देवी देवताओं की मंदिर परिसर में परिक्रमा कर श्रद्धालुओं को मनोरंजन के साथ देवी का आशिर्वाद प्राप्त होने के साथ अपने घर लौटते है, परिक्रमा के बाद भंगाराम देवी समिति केशकाल द्वारा मेला में पहॅुचे सभी देवी देवताओं को विदाई देकर अपने-अपने क्षेत्र के लिए प्रस्थान कराते है, मेला में सुरक्षा के दृष्टी से मेला स्थल में पुलिस की कडी निगरानी के साथ मेला शांती पूर्वक संपन्न हुआ है।