छत्तीसगढ़

प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी

प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी
अजय शर्मा सब का संदेश ब्यूरो चीफ
जांजगीर चांपा घर के लोगों के द्वारा विवाह की अनुमति नहीं देने से क्षुब्ध प्रेमी प्रेमिका ने नया वर्ष के पहले दिन खोकसा फाटक के पास चेंज के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली।घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्वजनों को इसकी जानकारी दी बहर हाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कोतवाली पुलिस के अनुसार नगरदा थाना अंतर्गत ग्राम खैरा निवासी कन्हैयालाल महिलांगे गांव के ही कमल दास का मितान हैं मितान भाई होने के चलते दोनों के घरों में परिवारिक संबंध था। इसी दौरान कन्हैयालाल का बेटा शशि महिलांगे 21 वर्ष का कमल दास की 19 वर्षीय बेटी हेमलता के बीच प्रेम संबंध हो गया मगर उनके पिता मितान भाई होने के चलते स्वजनों ने उसकी विवाह का विरोध किया गया। 1 जनवरी की सुबह शशि महिलांगे काम पर जाने की बात कह कर घर से निकला और युवती को साथ लेकर जांजगीर की और पहुंचा। यहां देर शाम के खोकसा फाटक के पास पहुंचे और ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली।इसकी जानकारी मिलने पर यहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई और उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा गया।इसी दौरान मौके से युवक युवती का मोबाइल मिला। पुलिस ने मोबाइल में मिले नंबर से उसकी पहचान की और इसकी जानकारी उसके स्वजनों को दी बहर हाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।इस संबंध में कोतवाली प्रभारी लखेष केवट ने बताया कि खोकसा फाटक के पास युवक व युवती की लाश मिली है।बाद ही मामले में स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।

Related Articles

Back to top button