एमआरडी बिरादरी ने स्क्रैप विक्रय मे रचा कीर्तिमान

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के एमआरडी बिरादरी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन को निरंतर जारी रखते हुए दिसम्बर माह मे बिके हुए स्क्रैप के प्रेषण के क्षेत्र मे अपनी स्थापना से लेकर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पहली बार 47097 टन के आंकड़े को पार कर विपरीत परिस्थितियों मे भी संयंत्र के लिए बहुमूल्य मुद्रा अर्जन कर संयंत्र एवं सेल को आर्थिक मज़बूती प्रदान की है साथ ही मार्च 2012 मे स्थापित पिछले रिकॉर्ड मे 47 त्न से भी अधिक की उल्लेखनीय वृद्धि की है । एमआरडी, भिलाई इस्पात संयंत्र का एक अत्यन्त मह्त्वपूर्ण विभाग है जो न केवल संयंत्र के विभिन्न विभागों मे बिखरे स्क्रैप सामग्री की पहचान कर एकत्रित करता है अपितु इस ‘व्यर्थÓ को बाज़ार की आवश्यकता एवं मांग के अनुसार प्रोसेसिंग के पश्चात विक्रय से बहुमूल्य मुद्रा अर्जन कर संयंत्र की आर्थिक स्थिति को भी दृढ़ता प्रदान करता है । विभाग ने दिसम्बर माह मे 47097 टन बिके हुए स्क्रैप का प्रेषण कर मार्च 2009 के 36343 टन के रिकॉर्ड मे लगभग 30त्न की वृद्धि दर्ज की, विदित हो कि एमआरडी ने पिछले दो माह मे भी बिके हुए स्क्रैप के प्रेषण का सर्वश्रेष्ठ अक्टूबर एवं सर्वश्रेष्ठ नवम्बर का रिकॉर्ड दर्ज किया था
।
एम आर डीबोरिया कमर्शियल कॉम्प्लेक्स मे आयोजित एक सादे समारोह मे मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) सैय्यद नवेद आबिदी ने एम आर डी बिरादरी के सदस्यों को उनके इस अभूतपूर्व कीर्तिमान के लिए बधाई प्रेषित की तथा सभी संबंधित विभागों के अनवरत सहयोग हेतु भूरि भूरि प्रशंसा की , कार्यक्रम मे मुख्य महाप्रबंधक (ट्रैफिक) श्री आनंद तिवारी, सीआईएसएफ के कमांडेंट श्री एस के बाजपेयी, मार्केटिंग, ट्रैफिक, एफएसएनएल तथा सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारीगण,विभाग प्रमुख व महाप्रबंधक श्री ज्ञानेश झा तथा एमआरडी बिरादरी के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे ।
एमआरडी के इस अभूतपूर्व व अनुकरणीय प्रदर्शन का श्रेय, कार्यपालक निदेशक संकार्य राजीव सहगल के निरंतर मार्गदर्शन, दिशानिर्देशों तथा चुनौतीपूर्ण लक्ष्य निर्धारण, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी सेवाएं सैय्यद नवेद आबिदी की कुशल रणनीतिक योजना, त्वरित सह्योग एवं उत्साह्वर्धन तथा विभाग प्रमुख व महाप्रबंधक ज्ञानेश झा के सक्षम एवं ओजस्वी नेतृत्व के साथ साथ विभाग की समूची अनुशासित व उत्साही बिरादरी को जाता है । कार्यपालक निदेशक श्री सहगल ने एमआरडी की समर्थ व दृढ़ संकल्पित बिरादरी को उनके निरंतर बेहतर प्रदर्शन पर बधाई देते हुए संयंत्र की बेहतरी के लिए भविष्य मे भी पूरी सतर्कता, उत्साह एवं विश्वास के साथ निरंतर बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया ।