छत्तीसगढ़
आमदई खदान के समीप ग्रामवासियों द्वारा आमदई घाटी के पास अपनी मांगों को लेकर किये जा रहे आंदोलन
आंदोलनरत ग्रामीणों से जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों ने की बातचीत
नारायणपुर 2 जनवरी 2021- आमदई खदान के समीप ग्रामवासियों द्वारा आमदई घाटी के पास अपनी मांगों को लेकर किये जा रहे आंदोलन में एकत्र ग्रामीणों से बातचीत करने एवं समसाईश देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के अधिकारियों ने आंदोलन स्थल पर पहुँचा। दल में एस डी एम श्री दिनेश कुमार नाग, एसडीपीओ श्री अर्जुन कुर्रे, नायब तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा, नायब तहसीलदार श्री केतन भोयर तथा छोटेडोंगर थाना प्रभारी श्री मनोज सिंह पहुचे। आंदोलनरत ग्रामीण अधिकारियों के दल को देखकर और उग्र हो गए। आंदोलनरत ग्रामीण धारदार हथियार लेकर आन्दोलन स्थल पर पहुँचे थे और अधिकारियो द्वारा समसाईस देने के बावजूद घेरने लगे। आंदोलन को उग्र होते देख अधिकारियो का दल वापस लौट आया। आंदोलनरत ग्रामीणों द्वारा शांति पूर्ण वातावरण में पुनः बातचीत करने के अस्वासन के पाश्चत एस डी एम श्री दिनेश कुमार नाग, नायब तहसीलदार श्री आशुतोष शर्मा, श्री केतन भोयर आंदोलन स्थल पर पहुँचे। ग्रामीणो के प्रतिनिधियों के रूप में सरपंच छोटेडोंगर, पूर्व सरपंच छोटेडोंगर तथा चमेली के सरपंच ने ग्रामीणों के मांगों को रखा। ग्रामीणों के मुख्य मांगो में खदान का खनन कार्य बंद हो तथा खदान के पास खुले पुलिस कैम्प को बंद करना शामिल है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री नाग ने बताया कि वर्तमान में खदान का काम बंद है तथा कैम्प को बंद कराने सम्बंधित मांग को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को अवगत कराने की बात कही। एस डी एम ने आंदोलनरत ग्रामीणों से आंदोलन नही करने की समझाईस दी तथा ठंड के मौसम को देखते हुए वापस लौटने की अपील एस डी एम ने की।