छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शहर के मुख्य स्थल पर स्थित संजय नगर तालाब का होगा जीर्णोद्धार, नए स्वरूप में दिखेगा तालाब, 46 लाख की लागत से संवरेगा ;Sanjay Nagar pond located at the main site of the city will be renovated, the pond will be seen in a new form, will be constructed at a cost of 46 lakhs

भिलाई नगर/ महापौर एवं विधायक भिलाई नगर श्री देवेंद्र यादव के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट संजय नगर तालाब का उन्नयन कार्य किया जाएगा! इसका कार्य आदेश निगम ने जारी कर दिया गया है! सहायक अभियंता सुनील दुबे एवं उप अभियंता अर्पित बंजारे ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्य आदेश जारी होने के बाद जल्द ही इसका भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ कराया जाएगा! जोन क्रमांक 1 क्षेत्र अंतर्गत वार्ड चार में आने वाले तथा शहर के हृदय स्थल कहे जाने वाले सुपेला के समीप संजय नगर तालाब के सौंदर्यीकरण करने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है! जिसकी स्वीकृति लागत 46.42 लाख है! कई अड़चनों के बाद निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर संजय नगर सुपेला तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए आखिरकर कार्य आदेश जारी कर दिया गया है! कार्य आदेश जारी होने के बाद संजय नगर तालाब को बेहतरीन तरीके से संवारने का काम किया जाएगा! निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने जल्द कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए हैं! संजय नगर तालाब के आईलैंड में फव्वारा लगाया जाएगा, घाट के किनारे पाथवे निर्माण किया जाएगा, गार्डन सौंदर्यीकरण के कार्य किए जाएंगे, चारों ओर पेवर ब्लॉक और रैंप बनाएं जाएंगे, सिंचाई के लिए बोर की व्यवस्था की जाएगी, पौधों को पानी देने के लिए पाइप लाइन बिछाई जाएगी, भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण होगा, हाई मास्क लाइट लगाए जाएंगे, तालाब के चारों ओर एलईडी लाइट की रोशनी भी होगी! संजय नगर सुपेला तालाब शहर के प्रमुख तालाबों में से एक है! महापौर श्री यादव ने इस तालाब को संवारने शासन को पत्र प्रेषित करवाया था! स्वीकृति मिलने के बाद निविदा प्रक्रिया पूर्ण करने तथा कार्य आदेश जारी करने का कार्य भी हो चुका है! इसका काम आजाद मार्केट रिसाली के एजेंसी रविंद्र प्रसाद को दिया गया है! सौंदर्यीकरण कार्य के लिए 6 माह की अवधि प्रदान की गई है! सौंदर्यीकरण कार्य होने से संजय नगर सुपेला तालाब को एक नया स्वरूप मिलेगा! दिन और सायं काल में भी लोग यहां पर आकर आनंद ले सकेंगे, बच्चे मनोरंजन कर सकेंगे! नेशनल हाईवे से लगे होने के कारण यहां पर आसानी से पहुंचा जा सकता है! तालाब के जीर्णोद्धार की एक बड़ी सौगात महापौर श्री देवेंद्र यादव ने क्षेत्रवासियों को दी है!

Related Articles

Back to top button