छत्तीसगढ़

आश्रम-छात्रावास के अधीक्षकों को मोहल्ला क्लास लेने के निर्देश

आश्रम-छात्रावास के अधीक्षकों को मोहल्ला क्लास लेने के निर्देश

कांकेर जिले के आश्रम-छात्रावासों के अधीक्षकों की उपायुक्त आदिवासी विकास माखनसिंह ध्रुव के द्वारा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लट्टीपारा कांकेर में बैठक लेकर बच्चों का मोहल्ल क्लास लेने निर्देश दिये। उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि आकांक्षी जिला योजना अंतर्गत जिले के आश्रम-छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों का शैक्षणिक गुणवत्ता आंकलन एवं बच्चों का शतप्रतिशत बोर्ड परीक्षा तथा लोकल कक्षा में अध्ययनरत छात्रों को सम्मिलित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित आश्रम-छात्रावासों के अधीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा चलाये जा रहे लाॅनलाईन क्लास, मोहल्ला क्लास में शतप्रतिशत आश्रम-छात्रावासों में प्रवेशित विद्यार्थियों को सम्मिलित कराना सुनिश्चित करें। उपायुक्त आदिवासी विकास माखनसिंह ध्रुव ने बच्चों की भविष्य का चिंता करते हुए कहा कि प्रतिमाह हो रहे असाईमेंट कार्य को समय पर पूर्ण कराने के पश्चात शालाओं में जमा कर अंकों को माध्यमिक शिक्षा मण्डल के पोर्टल में दर्ज कराने हेतु सभी अधीक्षकों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कोई भी छात्र-छात्राएं परीक्षा से वंचित न रहें इस दिशा में आवश्यक रूप से आश्रम-छात्रावासों के अधीक्षक विद्यालयों से समन्वय स्थापित कर कार्य पूर्ण करायें। उन्होंने उपस्थित अधीक्षकों से कहा कि विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा में सम्मिलित कराने निर्देशित किये। बैठक में आकांक्षी जिला फेलो नेहासिंह, एपीसी संजीत श्रीवास्तव, समस्त मण्डल संयोजक सहित आश्रम-छात्रावासों के अधीक्षक-अधीक्षिकाएं उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button