शा.उ.मा.वि. पटौद के बाल वैज्ञानिकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
शा.उ.मा.वि. पटौद के बाल वैज्ञानिकों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
कांकेर -गत दिवस 28 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय आयोजन बी.ई.ओं. कार्यालय में सम्पन्न हुआ । इस वर्ष मुख्य विषय ‘सतत् जीवन हेतु विज्ञान’ पर पांच उप-विषय रखे गए जिन पर बाल वैज्ञानिकों को प्रोजेक्ट तैयार करने थे । जिले भर से अनेक प्रोजेक्ट प्रस्तुत किये गये ।
शा.उ.मा.वि. पटौद के बाल वैज्ञानिकों ने दोनों समूहांे में अपनी सहभागिता दी और राज्य स्तर के लिये इनका चयन हुआ । मार्गदर्शी शिक्षिका श्रीमती प्रमिला साव के मार्गदर्शन में सीनियर ग्रुप में कु. आकांक्षा साहू, कु. लीसा साहू तथा जूनियर गु्रप में रोहन कुमार मरकाम, खूशबू साहू एवं भूमिका निषाद ने अपने प्रोजेक्ट तैयार किये । सीनियर गु्रप ने ‘‘औषधीय पौधों द्वारा परंपरागत उपचार प्रणाली’’ तथा जूनियर गु्रप ने ‘कचरा प्रबंधन एवं पुनः चक्रण’’ पर अपना प्रोजेक्ट तैयार किया ।
संस्था की प्राचार्य श्रीमती उर्मिला गायकवाड़ एवं समस्त स्टाफ ने इस उपलब्धि पर मार्गदर्शी शिक्षिका एवं सभी बाल वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।