छत्तीसगढ़

खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों को किया याद

खरसावां गोलीकांड के वीर शहीदों को किया याद
कांकेर-दिन शुक्रवार को सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग मुरडोंगरी के अध्यक्ष-संत कुमार मंडावी, उपाध्यक्ष रीना नेताम, सचिव नीतू मंडावी, सीमा जुर्री के नेतृत्व में लया लयोर ने खरसावां गोलीकांड के शहीदों को याद किया गया ज्ञात हो कि 01 जनवरी सन् 1948 को खरसावां हाट में खरसावां को ओडिशा में विलय किए जाने का विरोध कर रहें हजारों आदिवासियों की भीड़ पर ओड़िशा मिलिट्री पुलिस ने अंधाधुंध फायरिंग कर अनगिनत आदिवासियों को मौत के घाट उतार दिया । आजाद भारत का यह सबसे बड़ा गोली काँड माना जाता है । नव वर्ष के आगमन पर जहां सभी मौज मस्ती में व्यस्त है ऐसे में इन आदिवासी लया लयोरों ने 2 मिनिट का मौन धारण कर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की व गाँव के गली, मोहल्लों की साफ सफाई भी की जिसमे आदिवासी युवा प्रभाग के अध्यक्ष संत मंडावी, उपाध्यक्ष रीना नेताम ,सचिव नीतू मंडावी , सीमा जूर्री ,श्वेता मंडावी, द्रोपती मंडावी, धीरेंद्र नेताम, आकांक्षा मंडावी, भूमिका मांडवी, विनोद उइके, राजेश शोरी, करण मंडावी, राजेश्वरी भास्कर एवं समस्त लया लयोर उपस्थित थे । लया लयोर द्वारा उठाया यह कदम सामाजिक जागरूकता व संगठन एकता का बेहतर परिचायक है ।

Related Articles

Back to top button