छत्तीसगढ़

अरण्डी में बने नवीन लेम्पस में करीब 20 हजार क्विंटल धान जाम, झोपडी में चल रहा लेम्पस

केशकाल। छ.ग. सरकार की धान खरीदी को लेकर बस्तर संभाग के जगदलपुर एवं अन्य स्थानों में किसानों के आक्रोश व जनांदोलन शुरू होने का मुख्य समाचार इन दिनों पिं्रट मीडिया एवं इलेक्ट्रनिक मिडिया में जनता जनार्दन को सुनने व पढने देखने को मिल रहा है, सरकार द्वारा आनन फानन में पुराना धान खरीदी केन्द्र सोसाइटियों को लेम्पस को उन्नयन कर 1 दिसम्बर 2020 से सरकार किसान भाईयों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जोरो पर है केशकाल तहसील अंतर्गत संचालित अरंण्डी का पूर्व सोसाइटी का लेम्पस का दर्जा देकर 1 दिसम्बर से धान खरीदी शुरू तो किया है, लेकिन इन नवीन लेम्पस अरंडी में जो अरंडी से पलोरा जाने वाले सडक मार्ग पर नवीन लेम्पस खोला गया है, यहां के धान उपार्जन केन्द्र अरंडी सूूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 1 दिसम्बर 2020 से लेकर 30 दिसम्बर 2020 तक करीब 20 हजार क्विंटल धान जाम होने का जानकारी प्राप्त है। दूसरी तरफ नवीन लेम्पस अरंडी केन्द्र में घास से बने झोपडीनूमा कार्यालय में कम्प्यूटर की कार्य जारी है, क्यों कि नवीन लेम्पस खोलने हेतु शासन द्वारा पूर्व तैयारियाॅ किये बगैर आनन-फानन में लेम्पस तो खोला गया है, लेकिन घास से बने झोपडी नूमा लेम्पस कार्यालय छग. के इतिहास मे पहली बार देखने को मिला है, अरण्डी का नवीन आलिशान झोपडीनूमा नवीन कार्यालय का इन दिनों क्षेत्र के लोगों में चर्चा जोरों पर है। इस कम्प्यूटर मशनरी में झोपडी नूमा कार्यालय होने के चलते के अस्थाई कार्यालय में रखे कम्प्यूटर सेट की-बोर्ड, मानिटर व प्रिन्टर में धूल-मिट्टी घूसने पर कम्प्यूटर सेट जल्दी खराब होने का प्रबल संभावना है, किसान भाई श्री सालिक राम जायसवाल तेन्दूभाठा (अरण्डी) ने शासन प्रशासन की धान आर्कषित करते हुये कहा है कि नवीन लेम्पस द्वारा क्रय किये करीब 20 हजार क्विंटल जाम पडे धान जल्दी उठाने के साथ घास से बने झोपडी नूमा कार्यालय को कम्प्यूटर मशनिरी की सुरक्षा को देखते हुये एक कमरा जल्दी बनाने के साथ किसान भाईयो को पर्याप्त बारदाना उपलब्ध कराने की मांग किया है। अरण्डी में बने नवीन लेम्पस कार्यालय झोपडी नूमा कार्यालय को राज्य भर में बेहतरीन कार्यालय के नाम से ईनाम मिलना चाहिए यह चर्चा का विषय है।

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button