खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

तीन राजस्व कर्मचारियों के सेवानिवृत्त पर कर्मचारियों ने किया सम्मान, Employees honored on the retirement of three revenue employees

दुर्ग / नगर पालिक निगम दुर्ग के तीन सहा0 राजस्व निरीक्षक श्री प्रकाश कश्यप, श्री पावन श्रीवास्तव, तथा श्री जयराम यादव जी के सेवानिवृत्त होने पर आज निगम राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षकों ने उनका साल श्रीफल देकर फूलमाला पहनाकर उनका सम्मान किये । राजस्व निरीक्षकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये उन्हें भावभिनी बिदाई दी। सेवानिवृत्त सहा0 राजस्व निरीक्षकों ने नगर पालिक निगम दुर्ग के विभिन्न विभागों में अपनी सेवा प्रदान करते हुये सहा0 राजस्व निरीक्षक के पदों पर सेवानिवृत्त हुये । महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन ने भी दूरभाष पर इन तीनों कर्मचारियों को नगर निगम की सेवा के लिए आभार व्यक्त करते हुये उज्जल भविष्य की कामना ईश्वर से प्रदान करने कहा है। इस अवसर पर राजस्व अधिकारी आर0के0 बंजारे, सहा0 राजस्व अधिकारी प्रकाशधर दीवान, सहा0राजस्व निरीक्षक रामखिलावन शर्मा, नारायण यादव, योगेश सूरे, रविन्द्र मिश्रा, राजूलाल चंद्राकर, सत्यनारायण शर्मा, राजेन्द्र मिश्रा, बउ्रीनाम भीमगज, चैतराम यादव, सुरेश यादव, शशीकांत यादव, राजेन्द्र साहू, हेमलता वर्मा, मंदाकनी वर्मा, भुवनलाल साहू, सिद्धांत शर्मा, लक्ष्मी यादव, एवं समस्त राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button