खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्टील मेल्टिंग शॉप तीन में कास्टिंग क्रेन क्रमांक एक एवं सर्विस लिफ्ट क्रमांक एक का कार्य हुआ पूर्ण, Completion of casting crane number one and service lift number one completed in steel melting shop 3

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के परियोजना विभाग ने 30 दिसम्बर 2020 स्टील मेल्टिंग शॉप 3 में कास्टिंग क्रेन क्रमांक 1 एवं सर्विस लिफ्ट क्रमांक 1 को चालू कर संयंत्र के आधुनिकरण एवं विस्तारीकरण परियोजनाओं में एक और मील का पत्थर पार कर लिया है. कोविड काल में पूरी की गयी कास्टिंग क्रेन क्रमांक 1 एवं सर्विस लिफ्ट क्रमांक 1 से स्टील मेल्टिंग शॉप 3 के उत्पादन एवं रखरखाव का काम सुगमता से परचलित परिचालित किया जा सकेगा. 300 टन छमता की कास्टिंग क्रेन क्रमांक 1 मेस्सर एच इ सी लिमिटेड द्वारा क्रेन पैकएज के अंतर्गत लगाई जा रही कुल 17  इ ओ टी क्रेन का आखरी क्रेन है. 5000 किलोग्राम छमता की सर्विस लिफ्ट क्रमांक 1 की सहायता से क्रेन की ऊंचाई तक पहुँच कर इसका प्रचालन एवं रखरखाव किया जा सकेगा. कास्टिंग क्रेन क्रमांक 1 एवं सर्विस लिफ्ट क्रमांक 1 का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक, परियोजना, श्री ए के भट्टा ने श्री एस के मेहता, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री के भट्टाचार्य, मुख्य महाप्रबंधक (स्टील मेल्टिंग शॉप 3), श्री ए के नान, मुख्य महाप्रबंधक (मेकॉन) एवं श्री स के वर्मा, मुख्य महाप्रबंधक (सेट) की उपस्थिति में किया.
कास्टिंग क्रेन क्रमांक 1 परियोजना को पूरा करने में परियोजना विभाग के महाप्रबंधक (परियोजना – क्रेन) श्री वेणुगोपाल, श्री संजीव कुमार सोनी, सहायक महाप्रबंधक (परियोजना – क्रेन), श्री दीपक चौधरी, सहायक महाप्रबंधक (परियोजना – क्रेन) ने अहम भूमिका निभाई. सर्विस लिफ्ट क्रमांक 1 परियोजना को पूरा करने में परियोजना विभाग के महाप्रबंधक प्रभारी (परियोजना – स्टील), श्री राजशेखर, महाप्रबंधक (परियोजना – स्टील), श्री जेर्री नाइनन, महाप्रबंधक (परियोजना –क्रेन), श्री शिव देवांगन, सहायक महाप्रबंधक (परियोजना ––क्रेन) ने अहम भूमिका निभाई. दोनों परियोजना श्री एस के मेहता, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना) के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

Related Articles

Back to top button