कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने लगाई गई मजिस्ट्रीयल ड्यूटी
कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने लगाई गई मजिस्ट्रीयल ड्यूटी
कांकेर :- कोविड-19 के संक्रमण एवं उसके स्टेªन के नये खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 31 दिसम्बर के मध्य रात्रि समाप्ति उपरांत नववर्ष 2021 के स्वागत में होने वाले न्यू-ईयर स्वागत समारोह के भीड़ को अनुशासित एवं नियंत्रित करने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की अपने कार्यक्षेत्र में मजिस्ट्रीयल ड्यूटी लगाई गई है, जिसमें तहसील कांकेर के लिए तहसीलदार मनोज मरकाम, तहसीलदार नरहरपुर श्रीमती आशा मौर्य, तहसीलदार चारामा श्रीमती दिव्या पोटाई, तहसीलदार भानुप्रतापपुर आनंद नेताम, अंतागढ़ तहसीलदार अखिलेश धु्रव, तहसीलदार दुर्गूकोंदल लोमेश गिरी और तहसीलदार पखांजूर के लिए शशि शेखर मिश्रा की ड्यूटी लगाई गई है। उपरोक्त अवसर पर सभी अनुभाग के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अपने-अपने अनुभाग हेतु कानून व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार पर होंगे।