सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ कुई/कुकदूर- निर्माण कार्य के लिए सोमवार की सुबह रेत लेकर नेऊर पहुंचा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे उतर गया। हालांकि पुलिया की ऊंचाई कम होने के कारण बड़ा हादसा टल गया, लेकिन रेत से भरे ट्रक को पुलिया से निकालने में भारी मश-त करनी पड़ी। देर शाम तक बाहर नहीं निकाला जा सका। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम नेऊर में बहने वाली कन्हैया नदी में सेतू निगम द्वारा पुल निर्माण का कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए महासमुंद से रेत मंगाई जा रही है। बताया जाता है कि सोमवार को ट्रक क्रमांक सीजी-09 एलसी 3231 का चालक रेत की खेप लेकर नेऊर पहुंचा था लेकिन निर्माणधीन पुल के पास ही निर्मित अस्थाई पुलिया में ट्रक अनियंत्रित होकर नीचे उतर गया। हालांकि अस्थाई पुलिया की ऊंचाई काफी कम होने से बड़ी दुर्घटना टल गई, लेकिन पुलिया में नीचे उतरे ट्रक के पिछले हिस्से को बाहर निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117